कोरोना वायरस: 24 घंटे में मिले 1553 नए मरीज, 36 संक्रमितों की हुई मौत- वैक्सीन पर काम जारी
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खतरे के मद्देनजर भारत जी-20 (G-20) देशों के साथ मिलकर कोविड-19 (COVID-19) से निपटने की वैक्सीन पर काम कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 24 घंटे में देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस के 1553 नए मामले सामने आए है. जबकि 36 संक्रमितों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने सोमवार को बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 2546 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 ने मामले सामने आए और इस दौरान 36 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. डायबिटीज और हार्ट पेशेंट सावधानी बरतें, लेकिन कोरोना वायरस की जांच कराने को परेशान नहीं हों: चिकित्सक

उन्होंने बताया कि भारत का डबलिंग रेट 7.5 हो गया है, जो कि लॉकडाउन से पहले 3.4 था. अब उसमें सुधार आया है. 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है. पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को कई घंटे सड़कों पर बिताने पड़े, फिर किया अस्पताल ने भर्ती

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि गोवा अब कोविड-19 मुक्त है. साथ ही देश के जिन जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, उनकी संख्या बढ़कर 59 हो गई है. जबकि अभी तक देश के 325 जिलों में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है.

वहीं, महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अत्याधुनिक टीके और दवा परीक्षण पर काम करने के लिए एक उच्चस्तरीय कार्यबल का गठन किया जा चुका है. साथ ही वैक्सीन बनाने के लिए जी-20 देशों का भी सहयोग लिया जा रहा है.