डायबिटीज और हार्ट पेशेंट सावधानी बरतें, लेकिन कोरोना वायरस की जांच कराने को परेशान नहीं हों: चिकित्सक
प्रतिकत्मिक तस्वीर (Photo Credits: Google)

लखनऊ: मधुमेह (Diabetes), उच्च रक्तचाप (high blood preassure) और हृदय रोग (heart disease) से पीड़ित व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना आम स्वस्थ लोगों से अधिक होती है. हालांकि ऐसे लोग थोड़ी अतिरिक्त सावधानी बरत कर इस खतरनाक संक्रमण से बच सकते हैं. यह बात वरिष्ठ चिकित्सकों ने कही है. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित 16 मरीज भर्ती थे जिनमे से 11 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये हैं. वहीं संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इसके आठ मरीज भर्ती हैं.

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के एंडोक्राइनॉलोजी विभाग के प्रोफेसर सुशील गुप्ता ने '' से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘जिन मधुमेह रोगियों का मधुमेह अनियंत्रित रहता है और जिनकी तीन महीने की एचबीवनसी टेस्ट की रीडिंग साढ़े सात से आठ के बीच होती है, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. ऐसे रोगी अगर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये तो उन्हें बचाना बहुत मुश्किल होता है.''