Coronavirus: आंध्र प्रदेश में 161 पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 12 नए मामले आए सामने
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

देश में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी दी गई कि राज्य में अब तक 161 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. इनमें से 140 लोग दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके संपर्क में आए. शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 12 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 161 हो गई है. हालांकि इन सबके बीच राहत की खबर ये है कि एक कोरोना वायरस पीड़ित ठीक हो गया है. राज्य के काकीनाडा के एक सरकारी अस्पताल से आज एक कोरोना वायरस मरीज को  छुट्टी दे दी गई.

काकीनाडा में शुक्रवार को एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन हुई. एसपीएस नेल्लोर जिला कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित क्षेत्र बन गया है क्योंकि यहां तीन दिन में ही संक्रमित लोगों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. कृष्णा जिले में भी कोरोना वायरस का मामला बढ़कर 23 तक पहुंच गया. यह भी पढ़ें- Coronavirus: दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के दो नर्सिंग ऑफिसर भी कोरोना की चपेट में, रिपोर्ट आई पॉजिटिव. 

विजयवाड़ा शहर में यह मामला 18 तक पहुंच चुका है. शहर में तीन प्रभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है जहां इस बीमारी के प्रसार की संख्या काफी ज्यादा है और अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने के साथ ही लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं.

वहीं तटीय जिले श्रीकाकुलम और विजयनगरम अभी सुरक्षित क्षेत्र हैं क्योंकि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. शुक्रवार को काकीनाडा में संक्रमण का इलाज करा रहा मरीज स्वस्थ हो गया और उसे छुट्टी दे दी गई है.