नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी की चपेट में आने के मामले देश के हर राज्यों में बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक मार्केट में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े 17 लाख के पार चली गई है. इसी कड़ी में भारत सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 65 फीसदी से पार चली गई है. इसका मतलब है कि देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीज ज्यादा ठीक होकर अस्पताल से घर आ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के अनुसार देश में रिकवरी / मृत्यु का अनुपात 96.84 फीसदी: 3.16% है. कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 65.44 फीसदी हो गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख 50 हजार 724 हो गई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 5 लाख 67 हजार 730 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 11 लाख 45 हजार 630 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 37 हजार 364 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Case in India: देश में कोरोना का कोहराम जारी, एक दिन में 54 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज; संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,50,724 हुई
ANI का ट्वीट-
The recoveries/deaths ratio is 96.84% : 3.16% now. Recovery rate among #COVID19 patients has increased to 65.44%: Government of India https://t.co/c4rAzK5hKN pic.twitter.com/bC3G14DjnH
— ANI (@ANI) August 2, 2020
गौर हो कि कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में देखने को मिला है. सूबे में कोविड-19 के 1 लाख 49 हजार 520 सक्रीय केस हैं. इसके साथ ही 2 लाख 66 हजार 883 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. कोरोना की चपेट में आने से 15 हजार 316 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 10 हजार 596 हैं. जबकि 1,22,131 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 3,989 लोगों की मौत हुई है.