![Coronavirus Case in India: देश में कोरोना का कोहराम जारी, एक दिन में 54 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज; संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,50,724 हुई Coronavirus Case in India: देश में कोरोना का कोहराम जारी, एक दिन में 54 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज; संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,50,724 हुई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/corona-1-380x214.jpg)
Coronavirus Cease in India Update: विश्वभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर जारी है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. भारत भी इस बीमारी के बढ़ते आकड़ों के बाद विश्व में सबसे ज्यादा संक्रमित देश के तीसरे स्थान पर हैं. देश में वैश्विक महामारी से संक्रमितों का आकड़ा 17 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा आकड़ों अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 हजार 736 नए संक्रमित केस सामनें आए हैं, जबकि एक दिन 853 लोगों की इस वैश्विक महामारी के कारण जान जा चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के कुल आकड़ें 17,50,724 तक पहुंच चुके हैं. यह देश के लिए एक गंभीर चुनौती है. वहीं 5,67,730 सक्रिय मामले अभी भी हैं. 11,45,630 लोगों का इलाज जारी जिसमे से कुछ ठीक हुए हैं और कुछ को छुट्टी दे दी गई है. अब तक देश में कुल इस संक्रमण की चपेट में आनें से 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 5 लाख 65 हजार 103 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 93 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सर्वाधिक एक्टिव केस हैं. वहीं एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है.
बात दें कि विश्वभर में 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार जा चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर�िजनेस