Varun Chakaravarthy New Record: वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
Varun Chakaravarthy (Photo: X)

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी( मंगलवार) को राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 26 रन से हरा दिया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने 5 पांच मैचों की सीरीज में पहली जीत दर्ज की. यह मैच टीम इंडिया भले हो हार गई हो लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की. चक्रवर्ती ने इस मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं था. इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यह भी पढें: IND vs ENG 3rd T20I 2025 Scorecard: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 26 रनों से हराया, इंग्लिश गेंदबाजों ने ढाया कहर, यहां देखें दूसरे टी20 मैच का स्कोरकार्ड

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी 

बता दें की पिछले साल टी-20 में वापसी के बाद से वरुण ने 10 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 10.96 की औसत और 7.40 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान इनका बेस्ट 5/17 है. अब कुल 16 इंटरनेशनल मैचों के बाद उन्होंने 14.65 की औसत से 29 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.84 है, जो भी प्रभावशाली है. पांच विकेट लेने के साथ ही वरुण चक्रवर्ती ने श्रृंखला में 10 विकेट पूरे कर लिए. चक्रवर्ती अब भारत और इंग्लैंड के बीच एक द्विपक्षीय टी20आई श्रृंखला में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मामले में बने पहले गेंदबाज 

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, चक्रवर्ती ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में कुल 12 विकेट चटकाए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ तीन टी20 मैचों में ही 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. चक्रवर्ती अब भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जिसनें दो टी20 सीरीज में 10 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है.

कुलदीप यादव को छोड़ा पीछे 

वहीं वरुण चक्रवर्थी ने पिछले 10 टी20 मैचों में की श्रृंखला में कुल 27 विकेट चटकाए हैं. ऐसे करने वाले अब वे दुनिया के (फुल मेंबर नेशन) पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था. मेंडिस ने 10 मैचों में 26 शिकार किए थे. वहीं तीसरे नंबर पर  भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव है , कुलदीप ने 10 टी20 मैचों की श्रृंखला में 25 विकेट लेने का कारनामा किया है. विश्व स्तर पर वह सियाजरुल इदरस (मलेशिया, 28 विकेट) और अफगानिस्तान के राशिद खान (अफगानिस्तान, 30 विकेट) के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

इसके अलावा वरुण चक्रवर्थी भारत के लिए सबसे कम टी20 मैचों में 2 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वरुण चक्रवर्थी ने सिर्फ 16 टी20  मैचों में 2 बार पंजा खोला है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम था. कुलदीप ने 40 मैचों में 2 बार पांच विकेट लेना का कारनामा किया है. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 2 बार पांच विकेट लिया है.