![Mahakumbh Stampede Video: महाकुंभ में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत की आशंका, कई जख्मी, PM मोदी ने एक घंटे के अंदर दूसरी बार सीएम योगी से की बात Mahakumbh Stampede Video: महाकुंभ में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत की आशंका, कई जख्मी, PM मोदी ने एक घंटे के अंदर दूसरी बार सीएम योगी से की बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/PM-Modi-and-CM-Yogi-380x214.jpg)
Mahakumbh Stampede Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान से पहले ही भगदड़ मच गई. इस हादसे में करीब दस से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हुई है. वहीं 30 महिलाएं घायल हो गईं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं हादसे के बाद पीएम मोदी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और प्रधानमंत्री ने सीएम योगी से एक घंटे में दो बार फोन पर बात की.
दरअसल गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैरिकेड्स टूट गए और इसके कारण भीड़ में भगदड़ मच गई. यह भी पढ़े: Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी स्थिति बनी, कुछ लोग घायल; अमृत स्नान स्थगित
देखें वीडियो
#WATCH | Prayagraj | Pilgrims continue to take holy bath at Triveni Sangam on Mauni Amawasya during Mahakumbh
A pilgrim says, "I have been here since 5th January. The Police and Administration are taking care of everything." pic.twitter.com/aBc97CypQw
— ANI (@ANI) January 29, 2025
लोगों के कुचलने से कई महिलाएं बेहोश हो गईं, और जैसे ही वे जमीन पर गिरीं, भगदड़ मच गई। घायलों को तुरंत महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास के अस्पताल में भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेली अस्पताल और स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
हादसे के बाद एक्शन में दिखी सुरक्षा के जवान
Prayagraj, Uttar Pradesh: A stampede occurred at the Sangam shore in Prayagraj before the Amrit Snan at the Maha Kumbh.
Security visuals show police conducting checks and enforcing tight security for public safety pic.twitter.com/AjTFDaFm4W
— IANS (@ians_india) January 29, 2025
जानें प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को बहुत डरावना बताया. इस घटना को देखने वाले जय प्रकाश स्वामी ने बताया, "वह महिला भीड़ के नीचे फंसी हुई थी और उठ नहीं पा रही थी. हम सब भीड़ में फंस गए थे. मैं सबसे पहले बाहर निकला, फिर मैंने बच्चों, पिता और मां की मदद की.
कर्नाटक के बेलगावी से यात्रा करने वाली एक और प्रत्यक्षदर्शी विद्या साहू ने बताया, "हम बेलगावी, कर्नाटक से आए थे। हम बस चल रहे थे, तभी पीछे से लोगों ने हमें धक्का दिया और हम इधर-उधर घसीटने लगे। एक खंभा विपरीत दिशा में था, और सभी लोग उसी के पास फंस गए।"
महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन योजना लागू की गई और श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया. श्रद्धालुओं के समूहों को शहर के बाहरी हिस्से में रोक दिया गया.
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का बहुत आध्यात्मिक महत्व होता है, खासकर इस साल क्योंकि 'त्रिवेणी योग' का दुर्लभ खगोलीय संयोग है, जो हर 144 साल में एक बार होता है. भगदड़ के बाद, अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए और भक्तों से सतर्क रहने की अपील की.
(इनपुट आईएएनएस)