नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कहर भारत में थमा नहीं है. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की चपेट में आने के मामले तेजी से रोजाना बढ़ रहे हैं. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें हर संभव मदद कर रही है. कोरोना को लेकर देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) को तीसरी बार बढ़ाया गया है जो 17 मई तक जारी रहने वाला है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने सोमवार सुबह कोरोना को लेकर ताजा आंकड़े जारी किये हैं. इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर 2,553 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 42 हजार 533 पहुंच गई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1373 हो गया है. जबकि 11 हजार 707 लोग इलाज के बाद अस्पताल से ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 29 हजार 453 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में जारी है. जहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार 974 पहुंच गई है. मृतकों की संख्या 548 हो गई है. साथ ही 2 हजार 115 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े-देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 40 हजार के पार, 1306 लोगों की हो चुकी है मौत
ANI का ट्वीट-
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 42,533 including 29,453 active cases,11,707 cured/discharged/migrated and 1373 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/zqwLyTceUO
— ANI (@ANI) May 4, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर देश में दुसरे पायदान पर गुजरात काबिज है. जहां कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 5428 हो गई है. साथ ही 290 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है. कोरोना को लेकर तीसरे पायदान पर राजधानी दिल्ली का नंबर आता है. जहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार से अधिक है. मृतकों में 64 लोगों का समावेश है. जबकि 1362 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.
वहीं आज से देश में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत होने जा रही है. यह लॉकडाउन 17 मई तक चलने वाला है. लेकिन इस बार के लॉकडाउन में केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ छूट देने का ऐलान किया है. इसके पीछे का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि आर्थिक मोर्चे पर थोड़ी राहत मिल सके. हालांकि कुछ सेवाओं पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी.