देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 40 हजार के पार, 1306 लोगों की हो चुकी है मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई, जिसमें 28,070 सक्रिय मामले, 10887 ठीक हो चुके हैं. वहीं इस आंकड़े में 1306 मौतें शामिल भी हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 2487 नए COVID19 मामले, पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं. वहीं इसमें 83 मौतें भी हुई हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप अब भयंकर रूप लेता जा रहा है. कोरोना वायरस पर लगाम लगे इसलिए देश में लॉकडाउन को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. पिछला लॉकडाउन 3 मई को समाप्त होने वाला था लेकीन केंद्र सरकार ने मौके की नजाकत को समझते हुए लॉकडाउन की समय सीमा को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में हैं. जहां अकेले संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार के पार है.

अगर अन्य राज्यों के आंकड़ो पर नजर डालें तो तमिनाडु में राज्य में रविवार तक COVID19 के कुल 3,023 मामले मिले हैं. जिसमें 1,379 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 1,611 सक्रिय मामलों का इलाज चल रहा है. वहीं पंजाब में कोरोना पॉजिटिव के 331 नए मामले सामने आए हैं. जिससे कुल मामलों की संख्या 1102 हो गई है और 117 ठीक हो चुके हैं. जबकि 21 की मौत हो गई. पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 964 है. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर में 35 नए केस के साथ कुल मामले 701 हो गए हैं. जिसमें से कश्मीर में 640 और जम्मू में 61 मामले शामिल हैं.

वहीं कर्नाटक में 13 नए COVID19 मामले कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 614 हो गई है, जिसमें 25 मौतें और 293 डिस्चार्ज शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 421 तक पहुंच गई है. जिसमें 242 डिस्चार्ज और पांच मौतें शामिल हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 174 है.