नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए देश के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का आज दूसरा दिन हैं. कल की तरह आज भी स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का काम चला. ताकि भारत को कोरोना मुफ्त किया जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार भारत ने टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. पहले दिन दुनिया में सबसे अधिक 2,07,229 लोगो को कोरोना टीका लगाया गया. जो कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में पहले दिन लगाये गए कोरोना टीका से अधिक है.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रलाय की तरफ से रविवार शाम को दी गई सूचना के अनुसार आज वैक्सीनेशन के दूसरे दिन 6 राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, केरल, कर्नाटक, मणिपुर और तमिलनाडु में वैक्सीनेशन के 553 सेशन आयोजित किए गए. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार और रविवार को लगे टीके को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने बताया कि देश में अब तक 2,24,301 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. Corona Vaccine: भूपेश बघेल का केंद्र से सवाल- 3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी, बाकी 132 करोड़ लोगों का क्या?
2,07,229 people were vaccinated on day one- the highest day one vaccination number in the world; Higher than the US, UK and France on day one: Health Ministry pic.twitter.com/BGIRvq9aw5
— ANI (@ANI) January 17, 2021
स्वास्थ्य मंत्रलाय ने कहा दूसरे दिन के टीकारण के बाद इसका प्रतिकूल प्रभाव के सिर्फ 447 मामले सामने आये. जिसमें केवल तीन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी. केंद्र ने कहा कि प्रतिकूल प्रभाव सामने आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गए तीन व्यक्तियों में से दो को उत्तर रेलवे अस्पताल और दिल्ली के एम्स से छुट्टी दे दी गई है और एक एम्स, ऋषिकेश में निगरानी में है और उसकी स्थिति ठीक है.
वहीं, कोरोना टीका को लेकर लोगों के अंदर के भय को दूर करने के लिए शनिवार को एम्स के निर्देशक रणदीप गुलेरिया के साथ ही देश के कई बड़े डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने खुद की कंपनी द्वारा निर्मित कोरोना टीका कोविशील्ड लगवाया. पूनावाला ने कहा कि "मुझे खुशी और गर्व है कि मैं इसका हिस्सा बना हूं. मुझे उम्मीद है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन को पूरी सफलता मिलेगी.