Maheesh Theekshana New Record: महेश तीक्षाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लिया हैट्रिक, वनडे में ऐसा करने वाले 10वें श्रीलंकाई गेंदबाज
maheesh theekshana (Photo: @SriLankaTweet)

New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच बुधवार 8 जनवरी को दूसरा वनडे मुकाबला में महेश तीक्षाना ने हैमिल्टन में हैट्रिक ली. दीक्षाना न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने के साथ ही वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सातवें श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए. तीक्षाना ने सेडन पार्क में बारिश से प्रभावित मैच में दो ओवर में हैट्रिक पूरी की. दरअसल, महेश तीक्षाना ने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी को आउट कर हैट्रिक हासिल की. ​​उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए. फिर इसके बाद 37वें ओवर की पहली गेंद पर हेनरी का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की.

यह भी पढें: India Women vs Ireland Women ODI 2025 Live Streaming: भारत और आयरलैंड के बीच इस दिन से खेला जाएगी वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

तीक्षाना की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद न्यूजीलैंड ने 250 के उपर बना लिए

दूसरे वनडे में महेश तीक्षाना ने 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए. लेकिन इसके बबावजूद न्यूजीलैंड ने मात्र 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बना लिए. कीवी टीम की ओर से रचिन रविन्द्र ने अर्धशतकीय पारी खेली. रचिन रविन्द्र ने सबसे ज्यादा 63 गेंदों में 79 रन बनाए. इस दौरान रचिन रविन्द्र ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 52 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. बता दें की दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया. बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरू होने के बाद मैच को 37 ओवर प्रति टीम कर दिया गया.

तीक्षाना छह साल में वनडे हैट्रिक लेने वाले पहले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए

चमिंडा वास: श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे, 2001, कोलंबो

चामिंडा वास: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 2003, पीटरमैरिट्सबर्ग

लसिथ मलिंगा: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2007, गुयाना

फ़रवीज़ महारूफ़: श्रीलंका बनाम भारत, 2010, दांबुला

लसिथ मलिंगा: श्रीलंका बनाम केन्या, 2011, कोलंबो (आरपीएस)

लसिथ मलिंगा: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011, कोलंबो (आरपीएस)

थिसारा परेरा: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, 2012, कोलंबो (आरपीएस)

वानिंदु हसरंगा: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, 2017, गॉल

शेहान मदुशंका: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 2018, ढाका

महेश थीक्षाना: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, 2024, हैमिल्टन

इसके साथ ही महेश तीक्षाना वनडे में हैट्रिक लेने वाले 50वें गेंदबाज बन गए हैं. इसके पहले श्रीलंका के लिए वनडे में आखिरी हैट्रिक शेहान मदुशंका ने बांग्लादेश के खिलाल्फ़ 2018 में ली थी