Viral Video: कंबल ओढ़कर सो रहे शख्स के साथ चिपक कर सोती दिखी चीता फैमिली, इंसान और जानवर की बॉन्डिंग देख हैरान हुए लोग
शख्स के पास सोती चीता फैमिली (Photo Credits: X)

Cheetah Viral Video: वैसे तो जंगल के खूंखार जानवरों से लोग दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, क्योंकि कब ये जानवर उन पर जानलेवा हमला कर दे, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. इसके विपरित कई बार जानवरों और इंसानों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है, जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स कंबल ओढ़कर सो रहा है और उसके साथ चिपक कर पूरी चीता फैमिली (Cheetah Family) सोती हुई दिखाई दे रही है. जानवर और इंसान की यह बॉन्डिंग देख लोग हैरान हो रहे हैं.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- चीते का एक परिवार हर रात वन रक्षक के साथ सोता है. कैमरे ने यही रिकॉर्ड किया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: फोटोग्राफर ने घायल चीते की बचाई जान, ठीक होने के बाद जानवर बना शख्स का जिगरी दोस्त (Watch Viral Video)

शख्स के साथ चिपककर सोता चीता

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कंबल ओढ़कर सोया है, तभी उसके पास सोने के लिए पूरा चीता परिवार पहुंच जाता है. चीता के परिवार के सभी जानवर शख्स के बगल में सोते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक चीता शख्स के साथ चिपककर सो जाता है. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि खूंखार शिकारी जानवर होने के बावजूद ये शख्स को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.