Workplace Violence in Pune: महाराष्ट्र के पुणे के यरवदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां WNS ग्लोबल सर्विसेज में काम करने वाली 28 वर्षीय महिला की मंगलवार शाम को पैसों के विवाद को लेकर हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पुरुष साथी ने की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, पुणे के येरवडा इलाके में स्थित WNS कंपनी की पार्किंग में दोनों के बीच यह विवाद हुआ. पैसों के विवाद में आरोपी ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान शुभदा कोडारे के रूप में हुई है, वहीं आरोपी की पहचान कृष्णा कनोजा के रूप में की गई है. यह भी पढ़े: Pune Shocker: पुणे के धायरी में एक दुसरे की प्लेट में खाना खाने को लेकर हुआ विवाद, एक दोस्त की दुसरे दोस्तों ने पत्थर से कुचलकर की हत्या
पुणे में महिला सहकर्मी की हत्या
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हमला पैसे उधार लेने को लेकर हुए विवाद का नतीजा था. उन्होंने बताया कि महिला का काफी खून बह रहा था और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शुभदा की बहन की शिकायत के आधार पर आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया.