
Maharashtra-Karnataka Border Row: कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के बस कंडक्टर पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगारेड्डी की प्रतिक्रिया आई है. कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगारेड्डी ने कंडक्टर पर हुए हमले का जिक्र करते हुए बताया कि हमारे कंडक्टर को मराठी नहीं आती और इस वजह से कुछ गड़बड़ हुई. इसके बाद बस में चढ़े एक लड़के ने अगले स्टॉप पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और इसके बाद उन्होंने हमारे कंडक्टर पर हमला कर दिया. यह घटना भाषा की समस्या के कारण हुई.
उन्होंने कहा, "जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन बस में कुल 90 लोग सवार थे. कंडक्टर और ड्राइवर दोनों ही पिछले पांच सालों से उस रूट पर सेवा दे रहे हैं. उस रूट को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली थी. मैं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र परिवहन के सचिव और महाराष्ट्र के मंत्री से बात करूंगा, ताकि आज ही इसकी जांच की जा सके.
कर्नाटक और महराष्ट्र के बीच बस सेवा बंद
Belagavi, Karnataka: Bus services from Karnataka to Maharashtra remain suspended following an incident in Belagavi. Authorities have restricted Karnataka buses from entering Maharashtra, operating only up to the border. Maharashtra buses are also returning from the Karnataka… pic.twitter.com/SaolHM4DwU
— IANS (@ians_india) February 23, 2025
दरअसल, यह घटना शुक्रवार को महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिला मुख्यालय बेलगावी के बाहरी इलाके की है. बस कंडक्टर महादेवप्पा मल्लप्पा हुक्केरी के अनुसार, सुलेभवी गांव में अपने पुरुष साथी के साथ बस में चढ़ी एक लड़की मराठी में बात कर रही थी.
उन्होंने लड़की को बताया कि वह मराठी नहीं जानते. कंडक्टर ने कहा, “जब मैंने कहा कि मैं मराठी नहीं जानता तो उस लड़की ने मुझे गाली देते हुए कहा कि मुझे मराठी सीखनी चाहिए. इसके बाद अचानक बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और मुझ पर हमला कर दिया. ” पुलिस के मुताबिक, घायल बस कंडक्टर को बेलगावी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि उसे मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है