
Karnataka Porn Clips Case: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने हिंदू जागरण वेदिके के जिला सह-संयोजक समित राज धरेगुड्डे के मोबाइल से 50 से ज्यादा अश्लील वीडियो क्लिप बरामद की हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक वीडियो में तटीय क्षेत्र के एक मशहूर राजनेता के भी शामिल होने का संदेह है. धरेगुड्डे फिलहाल एक प्राइवेट बस पर पथराव के मामले में जमानत पर बाहर हैं. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच कराई तो ये अश्लील वीडियो सामने आए.
मूडबिद्री पुलिस ने कोर्ट और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से मंगलुरु स्थित CEN लैब में डेटा एक्सट्रैक्शन करवाया था.
वीडियो में आपत्तिजनक दृश्य शामिल
जांच के दौरान जो वीडियो मिले, उनमें पुरुषों और महिलाओं के बीच आपत्तिजनक दृश्य शामिल हैं. मूडबिद्री इंस्पेक्टर संदीश ने इन वीडियो के आधार पर एक नया केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इन वीडियो क्लिप्स को लेकर सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर ये सोशल मीडिया पर लीक हो गए तो इससे समाज में अशांति और अश्लीलता फैल सकती है.
समित राज धरेगुड्डे से होगी पूछताछ
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये वीडियो कहां से आए, इन्हें शूट किसने किया और इनमें दिख रहे लोगों की पहचान क्या है. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि जल्द ही समित राज धरेगुड्डे को दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा. अब तक धरेगुड्डे से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उनसे संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन वह टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.
'हिंदू जागरण वेदिके' कट्टर दक्षिणपंथी संगठन!
यह मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि हिंदू जागरण वेदिके एक कट्टर दक्षिणपंथी संगठन माना जाता है. ऐसे में इसके पदाधिकारी के फोन से इतनी बड़ी मात्रा में अश्लील सामग्री का मिलना संगठन की साख पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
क्या वीडियो में कोई बड़ा नेता शामिल है?
सवाल ये भी उठ रहा है कि अगर इन वीडियो में कोई बड़ा नेता शामिल है तो क्या इस पूरे मामले में राजनीतिक तूफान खड़ा होगा? क्या पुलिस इस दिशा में पूरी निष्पक्षता से जांच करेगी? आने वाले दिनों में इस केस को लेकर कर्नाटक की राजनीति में हलचल मच सकती है.