VIDEO: जम्मू कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन! पाकिस्तान समर्थित आतंक नेटवर्क ध्वस्त, लश्कर आतंकी की अवैध संपत्ति जब्त
Photo- @AdityaRajKaul/X

Jammu Kashmir Police Big Action Against Terrorism: जम्मू कश्मीर की अनंतनाग पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क को तोड़ने का काम किया है. पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी हैंडलर हारून राशिद गनी की अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई दक्षिण कश्मीर के रेखा हसनपोरा इलाके में की गई, जहां इस आतंकी का अवैध रूप से बना घर और अन्य निर्माण कार्य गिरा दिए गए.

अनंतनाग पुलिस और जिला प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि कश्मीर में आतंक को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जाएगा. जो भी आतंकी गतिविधियों में शामिल होगा, उसकी अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण आग से 20 से अधिक घर जलकर खाक

जम्मू कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन

कौन है हारून राशिद गनी?

हारून राशिद गनी अनंतनाग जिले का रहने वाला है. वह 2018 में पाकिस्तान भाग गया था और वहां से लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था. वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा था. हारून का मुख्य काम कश्मीरी युवाओं को बहला-फुसलाकर आतंक की राह पर ले जाना, आतंकियों को फंडिंग करना और भारतीय सुरक्षाबलों पर हमले करवाना था.

उसने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर एक घर और अन्य निर्माण कर रखा था, जिसे अब प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है.

आतंक पर पुलिस का सख्त एक्शन

इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन कई आतंकियों और उनके समर्थकों की अवैध संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त कर चुका है. प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि आतंक के लिए इस्तेमाल की जा रही संपत्तियों को पूरी तरह खत्म किया जा सके.

सरकार और सुरक्षाबलों की यह रणनीति आतंकवाद के खिलाफ बड़ा संदेश देती है. पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलरों के खिलाफ यह एक कड़ा संदेश है कि वे कश्मीर में अपने मंसूबों को कामयाब नहीं कर पाएंगे.