
Bees attack in Shivneri: पुणे जिले के जुन्नर के शिवनेरी फोर्ट पर मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 50 के करीब लोग घायल हुए है. बताया जा रहा है कि कुछ ज्यादा घायल पर्यटकों को हॉस्पिटल में भी एडमिट करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है की शिवनेरी फोर्ट देखने के लिए और स्वच्छ्ता मुहीम के लिए यहां पहुंचे शिवप्रेमियों पर मधुमक्खियों ने हमला किया.
इस हमले के बाद पर्यटक इधर उधर भागते हुए अपने आपको बचाते हुए नजर आएं. इस दौरान काफी देर तक परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा. ये घटना शिवनेरी फोर्ट के शिवाई देवी मंदिर परिसर में सुबह के दौरान हुई. जैसे ही मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियों का उड़ना शुरू हुआ तो लोग पेड़ के पीछे, पत्थर के पीछे छुपने लगे. इस दौरान कई पर्यटक घायल हुए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: नाशिक में हरिहर गढ़ के पास पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, 20 से 25 लोग घायल, वीडियो आया सामने
शिवनेरी फोर्ट पर पर्यटकों और शिवप्रेमियों पर मधुमक्खियों का हमला
#Pune: A swarm of bees attacked tourists at #ShivneriFort, leaving 50 to 60 people injured. The forest department is working to calm the aggressive bees, and visitors are advised to take precautions. Injured tourists are currently receiving medical treatment.
On Sunday, a large… pic.twitter.com/EwODwXMqbo
— Pune Pulse (@pulse_pune) March 17, 2025
सांसद निलेश लंके की मौजूदगी में होने वाली थी स्वच्छता मुहीम
बताया जा रहा है की शिवनेरी फोर्ट पर सुबह 11 बजे के दौरान सांसद निलेश लंके की मौजूदगी में फोर्ट पर स्वच्छ्ता मुहीम होनेवाली थी. लेकिन उससे पहले ही मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें 50 के करीब शिवप्रेमी और पर्यटक घायल हो गए. बताया जा रहा है की इस हादसे के बाद नीलेश लंके ने हॉस्पिटल में जाकर शिवप्रेमियों का हालचाल भी जाना.
ताजमहल में भी हुआ था मधुमक्खियों का हमला
ये भी जानकारी सामने आई है कि इस शिवनेरी फोर्ट में किसी ने मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारा था. जिसके कारण छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगी. आगरा के ताजमहल में भी मधुमक्खियों ने कल पर्यटकों पर हमला किया था. जिसके बाद काफी अफरा तफरी मची थी.