
हरदोई, उत्तर प्रदेश: कई शहरों में रोजाना आवारा कुत्तों के हमले लोगो पर बढ़ रहे है. इनमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे शिकार हो रहे है. ऐसी ही एक घटना हरदोई के बिलग्राम में सामने आई है. जहां एक 6 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जिसमें बच्ची को कुत्तों ने नोचकर और काटकर बुरी तरह घायल कर दिया. इस हमले में बच्ची के गाल पर काफी चोटें आई है.
ये घटना बिलग्राम नगर के मैदानपुरा मोहल्ले की है. जानकारी के मुताबिक़ बच्ची का नाम कोमल है. वह होली के त्यौहार के लिए अपने माता पिता के साथ नाना के घर आई हुई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: ग्वालियर में 5 साल के मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, आंखे, गाल और चेहरे को नोचा, लहुलुहान हुआ बच्चा, वीडियो आया सामने
हरदोई जिले में मासूम पर कुत्तों ने किया हमला
#हरदोई - आवारा कुत्तों के आतंक से नागरिक परेशान, आवारा कुत्तों ने 6 वर्षीय मासूम पर किया हमला, ट्यूबवेल पर नहाने गई कोमल पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, हमले में बालिका गंभीर रूप घायल, परिजनों ने सीएचसी में कराया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर, बिलग्राम नगर के… pic.twitter.com/6jVpwaaglG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 18, 2025
ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गई थी बच्ची
बच्ची दुसरे बच्चों के साथ ट्यूबवेल पर नहाने गई हुई थी. इस दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाया और बच्ची की जान बचाई और उसके परिजनों को जानकारी दी.
बच्ची को ले जाया गया हॉस्पिटल
इस हमले के बाद बच्ची बुरी तरह से घायल हो चुकी थी. उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए. इसके बाद उसकी हालत देखकर उसे जिला हॉस्पिटल भेजा गया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है. बता दें की रोजाना कही न कही आवारा कुत्तों की ओर से किसी न किसी पर हमले किए जाते है और इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते है.