VIDEO: ग्वालियर में 5 साल के मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, आंखे, गाल और चेहरे को नोचा, लहुलुहान हुआ बच्चा, वीडियो आया सामने
Credit-(Pixabay/Rep.)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कई शहरों में बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही है. जिसमें बच्चों को चोटें भी आ रही है. ऐसी एक घटना ग्वालियर में सामने आई है. जहां पर एक 5 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया और घायल कर दिया. कुत्ते ने इस बच्चे को जमकर काटा और नोचा. बच्चे के चेहरे पर , माथे पर, आंखों पर गंभीर चोटें आई है. इस घटना के बाद बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ घटना महलगांव परिसर की है. जहांपर रीना रावत नामक महिला का 5 साल का बेटा मनीष घर के पास ही ट्यूशन पढ़ता है. इस दौरान जब वह ट्यूशन जा रहा था तो उसपर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया. इस हमले के बाद जब मां को आवाज आई तो उसने लाठी लेकर कुत्ते पर हमला कर दिया और अपने बच्चे को बचाया, तब जाकर कुत्ता वहां से भागा. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @GwaliorNewsLive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, बुरी तरह से किया घायल, मासूम के चेहरे में लगे टांके, अलीगढ से वीडियो आया सामने

बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला

बच्चे को कराया गया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट

इस हमले के बाद बच्चा काफी डरा हुआ था और काफी घायल था. बच्चे के सिर पर, आंख पर काफी गंभीर चोटें आई है.उसे तुरंत परिजन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे एंटी रैबीज का इंजेक्शन देकर उसका इलाज शुरू किया.

परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा

इस हमले में गनीमत है की बच्चे की जान बच गई. बताया जा रहा है की परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. बच्चे की मां का कहना है कि अगर वह नहीं आती , तो उनके बच्चे की जान भी जा सकती थी. महिला ने कहा कि पहले भी बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले हुए थे, लेकिन मेरे बच्चे पर बुरी तरह हमला किया गया है. महिला ने कहा की बच्चे के चेहरे को बुरी तरह से फाड़ दिया है. उन्होंने नगर निगम से आवरा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है. बता दें की कुछ दिन पहले ही अलीगढ में भी एक बच्चे पर कुत्तों ने जानलेवा हमला किया था, जिसके कारण उसके चेहरे पर कई टांके लग गए थे. इस हमले के बाद नगर निगम को लेकर भी परिजनों में काफी आक्रोश है.