VIDEO: घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, बुरी तरह से किया घायल, मासूम के चेहरे में लगे टांके, अलीगढ से वीडियो आया सामने
Credit-(X,@Vishuraghav9)

अलीगढ, उत्तर प्रदेश: शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. रोजाना किसी न किसी पर हमले की खबरें सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना अलीगढ के बन्ना देवी क्षेत्र से सामने आई है. जहां पर एक मासूम बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने  हमला कर उसे घायल कर दिया. इस हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसके कारण उसके चेहरें पर काफी चोटें लगी है. उसके गाल पर गहरी चोट होने की वजह से उसे टांके लगाएं गए है.

बताया जा रहा है की बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, उसी दौरान उसपर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद परिसर के लोगों में भी नगर निगम को लेकर काफी ज्यादा आक्रोश है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Vishuraghav9 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Dog Attack in UP: हापुड़ में पिटबुल ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर बेरहमी से किया हमला, वीडियो आया सामने

बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला

बच्चे को कुत्तों ने नोचा

जानकारी के मुताबिक़ इस हमले में कुत्तों ने बच्चे को काफी जगहों पर काटा है. जिसके कारण कारण उसके शरीर पर कई जगहों पर जख्म हो गए है. इस घटना के बाद बच्चे को हॉस्पिटल में लेकर गए. जहां उसका इलाज किया गया.

परिसर के लोगों में कुत्तों को लेकर दहशत फैली

बताया जा रहा है की परिसर में जब इस बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया तो बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे बचाया. स्थानीय लोगों ने बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. इस घटना के बाद कुत्तों को लेकर लोगों में दहशत फ़ैल गई है और वे लोग अपने बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे है.