Aadhar Card : अब 200 रेलवे स्टेशन पर बनेगा आधार और वोटर ID कार्ड, रेलवे ने दी खास सुविधा
(Photo Credit : PTI)

10 जनवरी : अब आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), वोटर ID कार्ड बनवाना है या फिर पैन कार्ड (PAN Card) से संबंधित कोई काम है तो आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर भी ये काम करवा सकते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार अपने यात्रियों को अलग-अलग तरह की सुविधाएं दे रही है. इसी क्रम में रेलवे ने अपने यात्रियों को यह खास तोहफा दिया है. रेलवे ने स्टेशन पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) कियोस्क संचालित करने की योजना बनाई है.  RBI का नया नियम आज से हुआ लागू, अब ATM से ज्यादा लेनदेन करने पर जेब करनी होगी और ढीली

रेलवायर साथी कियोस्क

वाराणसी और प्रयागराज के बाद अब देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर  ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ (Railwire Saathi KIOSK) शुरु होने जा रहा है. इन ‘कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर आप ट्रेन, फ्लाइट या बस की टिकट बुक करा सकते हैं. आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड, से जुड़े काम भी यहं किए जाएंगे. इस सुविधा का संचालन ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) द्वारा किया जाएगा.

रेलटेल (Railtel) लगभग 200 रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) कियोस्क की सुविधा देगा. इनमें से 44 दक्षिण मध्य रेलवे में, 20 पूर्वोत्तर सीमा रेलवे में, 13 पूर्व मध्य रेलवे में, 15 पश्चिम रेलवे में, 25 उत्तर रेलवे में, 12 पश्चिम मध्य रेलवे में हैं, 13 पूर्वी तट रेलवे में हैं और 56 पूर्वोत्तर रेलवे में हैं. रेलटेल की तरफ से 6,090 स्टेशनों पर सार्वजनिक वाई-फाई ‘रेलवायर’ के तहत दी जा रही है.