ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क परिसर के अन्नपूर्णा हॉस्टल के संचालक ने एक कर्मचारी की डंडे से पिटाई की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अभी उत्तर प्रदेश में जमकर ठंड पड़ रही है और इस ठंड में ये संचालक एक वहशी की तरह इस कर्मचारी पर हमला कर रहा है. इस दौरान इसको किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की.
इस संचालक के साथ दूसरा जो शख्स होता है. इसके हाथ में भी एक डंडा होता है. बताया जा रहा है की इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस ने भी इसपर संज्ञान लिया है. जानकारी के मुताबिक़ थाना कॉलेज पार्क परिसर में ये अन्नपूर्णा हॉस्टल है. इस दौरान ये संचालक कर्मचारी से इतना नाराज हो जाता है की कई सेकंड में उसे कई बार डंडे से पीटता है. ये भी पढ़े:Girls Fight Video: ग्रेटर नोएडा के GNIM कॉलेज में छात्राओं के बीच जमकर मारपीट, बाल पकड़कर हुई लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल
हॉस्टल संचालक ने की कर्मचारी की डंडे से पिटाई
GREATER NOIDA
एक सांस में एक के बाद एक 7 डंडे जड़े,
कड़कड़ाती ठंड में निर्मम तरह से पीटा!
अन्नपूर्णा हॉस्टल संचालक ने एक कर्मचारी की डंडे से जमकर पिटाई की!
वीडियो हुआ वायरल!
PS नॉलेज पार्क pic.twitter.com/4sGZ1e9UJN
— हिमांशु शुक्ल (@himanshu_kanpur) December 27, 2024
छात्र ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
वीडियो में देख सकते है की जब ये संचालक इस कर्मचारी को पीट रहा होता है, तो किसी छात्र ने छत से इसका पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी अब इस संचालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है.
पुलिस ने लिया संज्ञान
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. इस हॉस्टल संचालक का नाम गौरव बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ इस संचालक पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @himanshu_kanpur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.