ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा से आएं दिन मारपीट के वीडियो सामने आते है. कॉलेज की मारपीट की घटनाएं भी कई बार सामने आती है. अब ऐसे में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है. बताया जा रहा है की ग्रेटर नोएडा के GNIM कॉलेज की दो छात्राओं के बीच ये मारपीट हुई.
कॉलेज परिसर में ही ये मारपीट हुई. इस मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना कोतवाली बीटा-2 की है. वीडियो में देख सकते है की एक छात्रा ने दूसरी को जमीन पर पटका है और उसके बाल पकड़कर खींच रही है. ये भी पढ़े: Noida Fight Video: कॉलेज है या जंग का मैदान, एक बार फिर Amity यूनिवर्सिटी में जमकर मारपीट, नोएडा का वीडियो आया सामने
छात्राओं के बीच मारपीट
एक छात्रा को पीटने का #viralvideo... जिसमे एक लड़की को 3 छात्राएं मिलकर पीट रही है। अन्य स्टूडेंट छुड़ाने के बजाय वीडियो बना रहे है..!#Students #Noida @Uppolice @noidapolice @CeoNoida pic.twitter.com/tRICntYN88
— Abhi (journalist ) (@Abhikumarlive) December 21, 2024
मौजूद लोगों ने नहीं की रोकने की कोशिश
इस मारपीट एक दौरान कई लड़के भी वहां खड़े होते है, लेकिन कोई भी इन्हें रोकने की कोशिश नहीं करता. इसके बाद एक लड़की दौड़कर आती है और एक लड़की को रोकने की कोशिश करती है. इसके बाद एक दूसरी लड़की आती है, वो भी इसे रोकने की कोशिश करती है. लेकिन ये लड़की नहीं रूकती है. इस लड़ाई का किसी ने वीडियो बना लिया और इसको वायरल कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने भी संज्ञान लिया है. पुलिस का कहना है की इस वीडियो की जांच की जा रही है.
पहले भी आ चुके है मारपीट के वीडियो
इससे पहले भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई नामी कॉलेजों के मारपीट के वीडियो सामने आएं थे. कई कॉलेज के छात्र तो कॉलेज के भीतर ही लड़ते हुए नज़र आ रहे थे. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Abhikumarlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.