Delhi Shocker: मंगेतर के साथ वाटर पार्क घुमने गई युवती की मौत, रोलर कोस्टर राइड का झुला टूटने से हुई हादसे की शिकार, दिल्ली में शादी से पहले घर में फैला मातम
Credit-(wikimedia commons)

दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसके कारण लोग दहल गए है. यहांपर एक शख्स अपनी मंगेतर को लेकर कापसहेड़ा इलाके के एक वाटर पार्क गया हुआ था. लेकिन रोलर कोस्टर पर राइड के दौरान झुला टूटने के कारण युवती की मौत हो गई.

इस घटना के बाद वाटर पार्क में हड़कंप मच गया.इसके कुछ देर बाद युवती को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद युवती के परिजनों और उसके मंगेतर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.ये भी पढ़े:VIDEO: बड़ा हादसा टला! सैकड़ों फीट ऊंचे झूले से गिरते समय लड़की ने दिखाई गजब की हिम्मत, वीडियो में देखें कैसे बचाई जान

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ 24 साल की प्रियंका अपने परिवार के साथ चाणक्यपुरी में रहती है. वह अपने मंगेतर निखिल के साथ वाटर पार्क गई हुई थी. निखिल ने प्रियंका को वाटर पार्क घुमने जाने के लिए फोन किया था. दोनों कापसहेड़ा के पास मौजूद इस पार्क में गए हुए थे. बताया जा रहा है की जब दोनों रोलर कोस्टर पर राइड के लिए पहुंचे तो ऊपर पहुंचने के बाद झूले का स्टैंड टूट गया और प्रियंका ऊपर से सीधे नीचे गिर पड़ी.नीचे गिरने के चलते प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. निखिल ने प्रियंका के परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी. कापसहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और निखिल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

भाई ने मैनेजमेंट पर लगाया लापरवाही का आरोप

प्रियंका के भाई मोहित ने आरोप लगाया है कि वाटर पार्क में सुरक्षा इंतजाम नहीं थे. प्रियंका के गिरने के बाद उसे देरी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जिसके चलते उसकी मौत हुई है. मोहित ने आरोप लगाया कि प्रियंका की मौत के बाद वाटर पार्क के एक हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है, जिसमें रोलर कोस्टर भी है. मोहित ने आरोप लगाया कि अगर पार्क में झूलों को मरम्मत की जरूरत थी तो वह खोला ही क्यों गया. वहां लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.पुलिस ने निखिल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद प्रियंका का शव परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद से पार्क की एक सेक्शन को बंद कर दिया गया है, जहां झूला था.