लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मेला देखने आए लोग उस समय दहशत में आ गए, जब झूला एन्जॉय कर रही एक लड़की अचानक सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरने लगी. गिरते समय लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए झूले के एंगल को पकड़ लिया और अपनी जान बचा ली.
कैसे हुआ हादसा?
मेला में मौजूद लोगों के अनुसार, लड़की झूले में मस्ती कर रही थी, तभी झूले का सेफ्टी लॉक अचानक खुल गया. इसके बाद लड़की अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिरने लगी. गिरते वक्त उसने झूले के एक एंगल को मजबूती से पकड़ लिया. करीब 5-7 मिनट तक वह हवा में लटकी रही, जबकि नीचे खड़े लोग उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे.
लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में बड़े झूले से बड़ा हादसा होते हुए बाल बाल बच गया। झूला एन्जॉय कर रही लड़की अचानक ही सैंकड़ो फिट की ऊंचाई से गिर गई। गिरते समय लड़की ने झूले के एंगल को पकड़कर अपनी जान बचाई। काफी देर तक लड़की लटकी रही। लोगो ने… pic.twitter.com/9ppA9L2Tsq
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) December 4, 2024
लोगों ने दिखाई सतर्कता
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत झूले को रुकवाया और किसी तरह लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा. गनीमत रही कि हादसे में लड़की को कोई गंभीर चोट नहीं आई. यह घटना मेला प्रशासन और झूला संचालकों की लापरवाही को उजागर करती है.
मेलों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों मेलों का सीजन चल रहा है. झोलहू बाबा मेले जैसे बड़े आयोजनों में ऊंचे झूलों का आकर्षण बढ़ता है, लेकिन इन झूलों के संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. झूले की नियमित जांच और सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण ऐसे हादसे होते हैं.
यह हादसा प्रशासन के लिए एक चेतावनी है. मेले में बड़ी संख्या में लोग आते हैं, और ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए.