दिल्ली: समय पर Plasma न मिलने से कोविड-19 पॉजिटिव नवजात शिशु की मौत, ब्लड प्लाज्मा ले जाते वक्त परिवार का हुआ एक्सीडेंट
प्रतीकात्मक तस्वीर ([Photo Credits: Unsplash)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में समय पर प्लाज्मा (Plasma) न मिल पाने के कारण कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित नवजात शिशु (Newborn Baby) की मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, महज छह दिन की बच्ची के परिवार के 3 सदस्य ब्लड प्लाज्मा (Blood Plasma) ले जाते समय एक्सीडेंट (Accident) की चपेट में आकर घायल हो गए, जिसके चलते बच्ची को समय पर प्लाज्मा नहीं मिल पाया और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार, बच्ची के लिए परिवार 11 जुलाई को प्लाज्मा लेकर जा रहा था, लेकिन उनकी कार एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई. इस एक्सीडेंट में परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. प्लाज्मा की अनुपलब्धता के कारण नवजात शिशु की अस्पताल में मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी जमानत पर रिहा हो गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी कार खरीदने और बचने का काम करता है.  बच्ची के परिवार वाले एक्सीडेंट का शिकार होने के कारण समय पर प्लाज्मा लेकर अस्पताल नहीं पहुंच सके, जिसके चलते 11 जुलाई को ही बच्ची की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुरु किया देश का पहला प्लाज्मा बैंक, हेल्पलाइन नंबर जारी कर मुख्यमंत्री ने दी इससे जुड़ी हर जानकारी

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद करने के लिए कोविड-19 को मात देने वाले लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है. इसके लिए कुछ समय पहले ही प्लाज्मा बैंक की शुरुआत भी की गई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोध किया, ताकि दूसरे मरीजों को जिंदगी बच सके.