नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर उत्तराखंड के हरिद्वार में धारा 144 लगाई गई है.
Uttarakhand: Section 144 (prohibits assembly of more than 4 people in an area) has been imposed in Haridwar in view of protests against #CitizenshipAmendmentAct tomorrow.— ANI (@ANI) December 21, 2019
बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव बोले- हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि आने वाले 10 दिनों में हम एक विशेष अभियान शुरू करेंगे और नागरिकता संशोधन कानून के लिए 3 करोड़ से अधिक परिवारों से संपर्क करेंगे. हम 250 से अधिक स्थानों पर इस कानून के समर्थन में प्रेस वार्ता करेंगे.
Bhupender Yadav, BJP in Delhi: Our party has decided that in the coming 10 days we will launch a special campaign and contact over 3 crore families for Citizenship Amendment Act. We will hold press briefings in support of this Act at more than 250 places. pic.twitter.com/o8gHHIeMkv— ANI (@ANI) December 21, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा 2 लाख रुपए तक के किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. सभी पैसे सीधे बैंकों में जमा किए जाएंगे और यह योजना साल 2020 में मार्च से लागू होगी.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray in state legislative assembly: Loans of farmers up to Rs 2 lakhs to be waived off. Money to deposited in the banks directly. Scheme to implemented from March. (file pic) pic.twitter.com/MxQ99GMBI7— ANI (@ANI) December 21, 2019
दिल्ली: कल दरियागंज में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को तीस हजारी कोर्ट लाया गया.
Delhi: Accused persons who were arrested in connection with the violence during protest against #CitizenshipAmendmentAct in Daryanganj yesterday, brought to Tis Hazari Court. pic.twitter.com/OmZ7H1GZt6— ANI (@ANI) December 21, 2019
भारतीज जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के नेताओं के साथ शनिवार को एक अहम बैठक करने जा रहे हैं. भाजपा सूत्रों के अनुसार, यहां पार्टी मुख्यालय में शनिवार अपराह्न् 2.30 बजे होने जा रही बैठक में जे.पी नड्डा पार्टी पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर 22 दिसंबर को दो दिवसीय यात्रा पर ईरान जायेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस आशय की जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, जयशंकर भारत और ईरान के 19वें संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे . इस बैठक की सह अध्यक्षता जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ करेंगे . अपनी ईरान यात्रा के दौरान राष्ट्रपति हसन रूहानी से जयशंकर की भेंट होने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को चौंकाने वाले बयान देते हुए राज्य में हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को जनता का अपमान बताया. मनसे प्रमुख ने पुणे में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी ने जनता की भावनाओं का अपमान किया है. सेना का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस से हाथ मिलाना सही नहीं है." उन्होंने कहा कि गलत लोगों को मतदाताओं ने सबक सिखाया, और जनता महा विकास अघाड़ी सरकार से खुश नहीं है. उन्होंने अंदेशा जताया कि अगले चुनावों में इसके नतीजे महसूस किए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा में मनसे का एक विधायक है.
उत्तर भारत में शीत लहर के चलते ठंड और अधिक बढ़ गई. दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 97 से 61 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. वहीं यूपी, पंजाब और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे के कारण 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
17 trains to north India running late due to operational reasons. (file pic) pic.twitter.com/96WGWTDxCW
— ANI (@ANI) December 21, 2019
वहीं भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें जामा मस्जिद के बाहर से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की थी जब वो नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन तब उनके समर्थक उन्हें वहां से ले जाने में सफल रहे थे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
CAA और NRC की तरह गैर-बीजेपी शासित राज्य इसका भी विरोध कर रहे हैं और इसमें सबसे आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. CAA और NRC को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वालीं ममता बनर्जी ने तो बंगाल में एनपीआर पर जारी काम को भी रोक दिया है.