
झांसी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने नियमों की धज्जियां उड़ा दीं और 4 सवारियों की जगह 19 सवारियों को ऑटो के अंदर ठूंस लिया. यह घटना बरुआसागर थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस की गश्त के दौरान एक दरोगा ने इस ऑटो को रुकवा लिया और ड्राइवर से सवाल किया कि इतनी सवारियां कैसे बैठा लेता है.
ऑटो में बैठाई 19 सवारियां
आमतौर पर एक ऑटो में सिर्फ 4 सवारियां बैठ सकती हैं, लेकिन इस ड्राइवर ने 19 सवारियों को ऑटो में बैठा लिया था. 18 व्यक्ति, जो शनिवार को शादी में काम करने के लिए झांसी आए थे, रूप सिंह यादव के ऑटो में सवार हो गए थे. रूप सिंह ने सभी को ऑटो में बैठाकर रात करीब 1:30 बजे भेलसा गांव वापस लौटने का रास्ता पकड़ लिया.
दरोगा ने पूछे सवाल, ड्राइवर ने दिया जवाब
जब यह ऑटो बरुआसागर के चौक बाजार पहुंचा, तो गश्त कर रहे दरोगा शिवजीत सिंह राजावत ने उसे रोक लिया. उन्होंने ड्राइवर से सवाल किया कि इतने लोग कैसे बैठ जाते हैं. इस पर ड्राइवर ने जवाब दिया कि यह उसका रोज का काम है और एक मिनट में ही उसने सभी सवारियों को ऑटो में बैठाकर दरोगा को दिखा दिया. ड्राइवर ने ड्राइवर सीट पर 2 सवारियां, बीच वाली सीट पर 10 सवारियां और सामान रखने के स्थान पर 6 सवारियों को बैठा रखा था. इस तरीके से कुल 19 सवारियां ऑटो में सवार हो गई थीं.
यूपी के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल झांसी में एक ड्राइवर ऑटो में 19 सवारियों को बैठाए दिखा. पुलिस ने जब ऑटो रिक्शा को रोका और सवारियों को नीचे उतारा तो वो भी हैरान रह गई. पुलिस ने थाने ले जाकर सवारियों की गिनती की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा… pic.twitter.com/pP1tZd6gh5
— ABP News (@ABPNews) February 17, 2025
ऑटो को सीज किया गया
दरोगा ने ड्राइवर को नियमों का पालन करने की सलाह दी और उसकी ऑटो को सीज कर दिया. बरुआसागर थाने में सीओ अजय कुमार श्रोत्रीय ने पुष्टि की कि ऑटो को सीज कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह घटना झांसी में यातायात नियमों की उल्लंघन और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को सामने लाती है, जहां सवारियों की संख्या में अनियमितता न केवल यात्रियों की जान को खतरे में डाल सकती है, बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकती है.