Quality Power IPO: हर शेयर पर मिलेगा इतना मुनाफा? आज बोली लगाने का आखिरी दिन, जानें सभी डिटेल्स
Quality Power IPO Updates

Quality Power IPO Day 3 : ऊर्जा पारेषण उपकरण एवं बिजली प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालिटी पावर ने अपने 859 करोड़ रुपये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 401-425 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. आईपीओ 14 फरवरी को खुला और आज (18 फरवरी) बंद होगा. कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 386 करोड़ रुपये जुटाए है.

आईपीओ 225 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 1.5 करोड़ शेयर (करीब 634 करोड़ के) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर निर्गम का आकार 859 करोड़ रुपये बैठता है. कंपनी ने निवेशकों के लिए 26 शेयरों का एक लॉट बनाया है.

हालांकि इसके आईपीओ को सोमवार को बोली के दूसरे दिन तक 83 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. जीएमपी की बात करें तो ग्रे मार्केट में बोली के दूसरे दिन क्वालिटी पावर शेयर 5 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी.

यह भी पढ़े-रक्षा कंपनी एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल समेत आठ कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी

बिक्री पेशकश में प्रवर्तक चित्रा पांडियन अपने शेयर बेचेंगे. महाराष्ट्र स्थित क्वालिटी पावर में पांडियन परिवार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल मेहरू इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण और संयंत्र व मशीन खरीदने के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं का पूरा करने के वास्ते किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.