
Canada Woman Shark Attack: कैरिबियन में टर्क्स एंड कैकोस द्वीप के पास छुट्टियां मना रही एक कैनेडियन महिला को शार्क के साथ फोटो लेना भारी पड़ गया. दरअसल, 55 साल की यह महिला स्नॉर्कलिंग कर रही थी. उसने उथले पानी में एक 6 फुट लंबी शार्क के साथ तस्वीर लेने की कोशिश की. इसी दौरान शार्क ने हमला कर दिया, जिससे महिला को अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा 7 फरवरी को प्रोविडेन्शियल्स द्वीप के पास हुआ.
महिला कुछ गज की दूरी पर पानी में थी, जब शार्क ने अचानक उसके हाथों को जकड़ लिया. महिला के पति ने तुरंत पानी में कूदकर शार्क को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
ये भी पढें: Viral Video: महिला का मालदीव ट्रिप बुरे सपने में बदल गया, स्विमिंग करते समय नर्स शार्क ने उंगलियों को काटा
गंभीर चोट और इलाज
हमले के बाद महिला को तुरंत मेडिकल हेल्प दी गई. डॉक्टरों ने बताया कि एक हाथ को कलाई के नीचे से और दूसरे हाथ को कोहनी के ऊपर से काटना पड़ा. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए कनाडा भेजा गया, जहां उसकी आगे की सर्जरी हुई.
कौन सी शार्क ने किया हमला?
अधिकारियों का कहना है कि शार्क की प्रजाति का सही-सही पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में इसे बुल शार्क (Bull Shark) माना जा रहा है.
यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि समुद्री जीवों के साथ ज्यादा छेड़छाड़ करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है.