
KIIT University Nepali Girl Student Suicide: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय कॉलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा मच गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि तीसरे वर्ष की बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) की छात्रा ने अपने पूर्व प्रेमी द्वारा मानसिक उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली. रविवार दोपहर, पीड़िता का शव लड़कों के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला, जिसके बाद पूरे कैंपस में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और हॉस्टल का कमरा सील कर दिया. जांच के लिए छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढें: Bhubaneswar: भुवनेश्वर में कक्षा 12वीं की छात्रा का शव छात्रावास में लटका मिला2025/01/13
KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत पर बवाल
भुवनेश्वर: KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में तृतीय वर्ष की छात्रा मृत पाई गई। संस्थान नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अनिश्चित काल के लिए बंद। उन्हें आज 17 फरवरी को तुरंत यूनिवर्सिटी कैंपस खाली करने का निर्देश दिया गया है#KIITUniversity Nepali pic.twitter.com/I9rBYoxdB0
— Yug (@mittal68218) February 17, 2025
नेपाली छात्रों को जबरन हॉस्टल खाली करने का आदेश
#WATCH | KIIT University girl student suicide | Nepali students allegedly beaten up, forced to leave campus after University declares Sine Die.
The https://t.co/z8QIHJ1Qpn third year girl was allegedly abused, harassed by her ex-boyfriend Advik Srivastava. Before her death, she… pic.twitter.com/x6KJGxUxVz
— OTV (@otvnews) February 17, 2025
नेपाली छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश
रविवार देर रात यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर सभी नेपाली छात्रों को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया. नोटिस में कहा गया कि यूनिवर्सिटी अनिश्चितकाल के लिए बंद की जा रही है. सभी नेपाली छात्रों को 17 फरवरी 2025 को हॉस्टल खाली करना होगा. छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें अचानक पैकिंग करने को कहा और बिना किसी यात्रा सुविधा के रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर छोड़ दिया.
कुछ छात्रों ने शिकायत की कि वे आर्थिक रूप से असहाय हैं और उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं.
नेपाली छात्रों के साथ बदसलूकी का आरोप
प्रदर्शन कर रहे नेपाली छात्रों ने दावा किया कि पीड़िता ने यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल रिलेशंस ऑफिस से मानसिक उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब हमने न्याय की मांग की, तो हमें हॉस्टल छोड़ने को मजबूर कर दिया गया.
हम सिर्फ न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन हमें जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया. स्टाफ ने कुछ छात्रों को मारा भी, जो जल्दी हॉस्टल खाली नहीं कर रहे थे.
नेपाल सरकार की प्रतिक्रिया
मामले के तूल पकड़ने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस पर चिंता जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, "मामले को लेकर भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है. हम नेपाली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं."
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:
टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525

KIIT University Nepali Girl Student Suicide: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय कॉलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा मच गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि तीसरे वर्ष की बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) की छात्रा ने अपने पूर्व प्रेमी द्वारा मानसिक उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली. रविवार दोपहर, पीड़िता का शव लड़कों के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला, जिसके बाद पूरे कैंपस में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और हॉस्टल का कमरा सील कर दिया. जांच के लिए छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढें: Bhubaneswar: भुवनेश्वर में कक्षा 12वीं की छात्रा का शव छात्रावास में लटका मिला2025/01/13
KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत पर बवाल
भुवनेश्वर: KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में तृतीय वर्ष की छात्रा मृत पाई गई। संस्थान नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अनिश्चित काल के लिए बंद। उन्हें आज 17 फरवरी को तुरंत यूनिवर्सिटी कैंपस खाली करने का निर्देश दिया गया है#KIITUniversity Nepali pic.twitter.com/I9rBYoxdB0
— Yug (@mittal68218) February 17, 2025
नेपाली छात्रों को जबरन हॉस्टल खाली करने का आदेश
#WATCH | KIIT University girl student suicide | Nepali students allegedly beaten up, forced to leave campus after University declares Sine Die.
The https://t.co/z8QIHJ1Qpn third year girl was allegedly abused, harassed by her ex-boyfriend Advik Srivastava. Before her death, she… pic.twitter.com/x6KJGxUxVz
— OTV (@otvnews) February 17, 2025
नेपाली छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश
रविवार देर रात यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर सभी नेपाली छात्रों को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया. नोटिस में कहा गया कि यूनिवर्सिटी अनिश्चितकाल के लिए बंद की जा रही है. सभी नेपाली छात्रों को 17 फरवरी 2025 को हॉस्टल खाली करना होगा. छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें अचानक पैकिंग करने को कहा और बिना किसी यात्रा सुविधा के रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर छोड़ दिया.
कुछ छात्रों ने शिकायत की कि वे आर्थिक रूप से असहाय हैं और उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं.
नेपाली छात्रों के साथ बदसलूकी का आरोप
प्रदर्शन कर रहे नेपाली छात्रों ने दावा किया कि पीड़िता ने यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल रिलेशंस ऑफिस से मानसिक उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब हमने न्याय की मांग की, तो हमें हॉस्टल छोड़ने को मजबूर कर दिया गया.
हम सिर्फ न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन हमें जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया. स्टाफ ने कुछ छात्रों को मारा भी, जो जल्दी हॉस्टल खाली नहीं कर रहे थे.
नेपाल सरकार की प्रतिक्रिया
मामले के तूल पकड़ने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस पर चिंता जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, "मामले को लेकर भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है. हम नेपाली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं."
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:
टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525