18 May, 23:45 (IST)

कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

18 May, 22:58 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर तेलंगाना में सोमवार को 41 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1592 हो गए हैं. वहीं इस महामारी से ठीक होने के बाद 1002 लोगों को अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी भी मिली हैं, वहीं राज्य में अब भी 55 एक्टिव मामले पाए हैं. जबकि राज्य में अब तक 34 लोगों की जान भी गई है.

18 May, 21:53 (IST)

राजघाट पर धरना देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को पुलिस गिरफ्तार ने किया हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

18 May, 21:39 (IST)

कोरोना वायरस के मुंबई में सोमवार से 1185 नए मामले पाए गए, 23 लोगों की जान भी गई

18 May, 21:18 (IST)

18 May, 21:07 (IST)

सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को लेकर कहा की मुंबई में अब तक कोविड-19 के 19,967 पॉजिटिव मरीज हैं. जबकि 5000 से ज्याद ठीक भी हुए हैं

18 May, 19:14 (IST)

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन प्रदान किया जाएगा. राज्य में कोई रेड ज़ोन जिला नहीं है.

18 May, 19:12 (IST)

एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल सबसे अधिक प्रभावित होंगे. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 13 और 17 टीमें तैनात की गई हैं. प्रधानमंत्री द्वारा एक समीक्षा बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि कुछ NDRF टीमें एयरलिफ्टिंग के लिए तैयार रहें,

18 May, 19:07 (IST)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कारण केरल में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इसके बाद 14 में से 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है

18 May, 18:31 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर 24 घंटे में 2,715 मरीज थी हुए हैं. इस तरह रिकवरी रेट 38.29% है.

Load More

देश में कोरोना वायरस लगातार अपना पैर पसरता जा रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है. अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत आज 18 मई से हो चुकी है.

देश में आज से मार्किट और दुकानें कुछ शर्तों के साथ 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी साथ ही कम से कम कर्मचारियों के साथ सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खुलेंगे. वहीं होम डिलीवरी के लिए होटल के किचन भी खुलेंगे. ट्रांसपोर्ट की बात करें तो राज्य सरकारों की सहमति के बाद बसें भी चलेंगी. जबकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी इंटस्ट्रीज को खोलने की अनुमति होगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बताते चलें कि इन सबके बीच सामान्य ट्रेन सेवा बंद और मेट्रो भी नहीं चलेगी. वहीँ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ानें भी बंद रहेंगी. स्कूल, कॉलेज और अन्य कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल अभी नहीं खुलेंगे. इसके अलावा जिम, स्विमिंग पूल और एंटरटेनमेंट पार्क भी बंद रहेंगे.