कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.
Lockdown has been extended in Uttar Pradesh till 31st May: State Chief Secretary Rajendra Kumar Tiwari— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2020
कोरोना वायरस को लेकर तेलंगाना में सोमवार को 41 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1592 हो गए हैं. वहीं इस महामारी से ठीक होने के बाद 1002 लोगों को अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी भी मिली हैं, वहीं राज्य में अब भी 55 एक्टिव मामले पाए हैं. जबकि राज्य में अब तक 34 लोगों की जान भी गई है.
41 more #COVID19 cases reported in Telangana today. Total number of cases in the state is now at 1592, including 1002 cured/discharged, 556 active cases & 34 deaths: State Health Department pic.twitter.com/DEcaYe9nPz— ANI (@ANI) May 18, 2020
राजघाट पर धरना देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को पुलिस गिरफ्तार ने किया हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
We have just been arrested by the Delhi Police.— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 18, 2020
कोरोना वायरस के मुंबई में सोमवार से 1185 नए मामले पाए गए, 23 लोगों की जान भी गई
1185 more #COVID19 cases & 23 deaths reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 21152, including 757 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/2zDqXcRL8H— ANI (@ANI) May 18, 2020
आज मुंबई में 1185 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए और 23 मौतें हुईं हैं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 21152 है, जिसमें 757 मौतें शामिल हैं :बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) #महाराष्ट्र pic.twitter.com/yZfGH50DXl— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को लेकर कहा की मुंबई में अब तक कोविड-19 के 19,967 पॉजिटिव मरीज हैं. जबकि 5000 से ज्याद ठीक भी हुए हैं
Till now, there are 19,967 COVID19 positive patients in Mumbai. Over 5000 patients have recovered so far: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/h9s5qw1CQd— ANI (@ANI) May 18, 2020
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन प्रदान किया जाएगा. राज्य में कोई रेड ज़ोन जिला नहीं है.
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल सबसे अधिक प्रभावित होंगे. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 13 और 17 टीमें तैनात की गई हैं. प्रधानमंत्री द्वारा एक समीक्षा बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि कुछ NDRF टीमें एयरलिफ्टिंग के लिए तैयार रहें,
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कारण केरल में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इसके बाद 14 में से 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है
कोरोना वायरस को लेकर 24 घंटे में 2,715 मरीज थी हुए हैं. इस तरह रिकवरी रेट 38.29% है.
In the last 24 hours, a total of 2,715 #COVID19 patients are reported cured. We have presently a recovery rate of 38.29%. In terms of confirmed cases per lakh population, India has so far about 7.1 cases per lakh population: Govt of India pic.twitter.com/5fv7pkzYh3— ANI (@ANI) May 18, 2020
देश में कोरोना वायरस लगातार अपना पैर पसरता जा रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है. अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत आज 18 मई से हो चुकी है.
देश में आज से मार्किट और दुकानें कुछ शर्तों के साथ 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी साथ ही कम से कम कर्मचारियों के साथ सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खुलेंगे. वहीं होम डिलीवरी के लिए होटल के किचन भी खुलेंगे. ट्रांसपोर्ट की बात करें तो राज्य सरकारों की सहमति के बाद बसें भी चलेंगी. जबकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी इंटस्ट्रीज को खोलने की अनुमति होगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बताते चलें कि इन सबके बीच सामान्य ट्रेन सेवा बंद और मेट्रो भी नहीं चलेगी. वहीँ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ानें भी बंद रहेंगी. स्कूल, कॉलेज और अन्य कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल अभी नहीं खुलेंगे. इसके अलावा जिम, स्विमिंग पूल और एंटरटेनमेंट पार्क भी बंद रहेंगे.