Ayodhya Ram Mandir HD Photos Download: अयोध्या धाम की पहली वर्षगांठ पर शेयर करें राम मंदिर के ये मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Images और Wallpapers
अयोध्या राम मंदिर (Photo Credits: File Image)

Ayodhya Ram Mandir HD Photos Download: जिस तरह से हमारे देश में होली, गणेश चतुर्थी, महाशिवरात्रि और दिवाली जैसे उत्सव हिंदू पंचांग की तिथियों के हिसाब से मनाए जाते हैं, ठीक उसी तरह से अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भी हिंदू पंचांग की तिथि के मुताबिक 11 जनवरी 2025 को मनाया जा रहा है. दरअसल, साल 2024 में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Consecration Anniversary) का कार्यक्रम संपन्न हुआ था, लेकिन इस बार प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का उत्सव 22 जनवरी को नहीं, बल्कि 11 जनवरी को मनाया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदू पंचाग के मुताबिक, बीते साल 22 जनवरी 2024 को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी और इस साल वो पावन तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है.

रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के समारोह को 'प्रतिष्ठा द्वादशी' के रूप में 11 से 13 जनवरी तक मनाया जाएगा. तीन दिवसीय इस उत्सव में कई भव्य और दिव्य अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है. ऐसे में अयोध्या धाम की पहली वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर आप राम मंदिर के इन मनमोहक एचडी फोटोज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स डाउनलोड करके अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

अयोध्या राम मंदिर एचडी फोटो

अयोध्या राम मंदिर (Photo Credits: File Image)

अयोध्या धाम की मनमोहक तस्वीर

अयोध्या राम मंदिर (Photo Credits: File Image)

अयोध्या राम मंदिर की भव्य फोटो

अयोध्या राम मंदिर (Photo Credits: File Image)

अयोध्या धाम की मनमोहक छवि

अयोध्या राम मंदिर (Photo Credits: File Image)

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ

अयोध्या राम मंदिर (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) की पहली वर्षगांठ को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जा रही है. 11 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक चलने वाले तीन दिवसीय उत्सव के दौरान रामलीला मंचन के साथ कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि करीब 500 सालों तक के कड़े संघर्ष के बाद राम मंदिर का सपना साकार हुआ. साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने इस स्थान को हिंदुओं को सौंपने का फैसला सुनाया, जिसके बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरु हुआ और 22 जनवरी 2024 को इसका भव्य उद्घाटन किया गया, जिसके बाद इसकी पहली सालगिरह मनाई जा रही है.