कोविड-19 के गोवा में रविवार को 9 नए मामले पाए है. इस तरफ गोवा में कोरोना वायरस को लेकर पीड़ितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.
9 more persons have tested positive for #Coronavirus in Goa taking the total number of confirmed cases to 29 in the state including 22 active cases and 7 recovered/discharged: Goa Health Department pic.twitter.com/NNKSeKmlxA— ANI (@ANI) May 17, 2020
कोरोना वायरस के चलते पुणे में 24 घंटे में 223 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस महामारी से 9 लोगों की जान भी गई है. इस तरफ पुणे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है. वहीं पीड़ितों की कुल संख्या 4018 हो गई है. जिसमें 62 लोग ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर जाने के लिए इजाजत मिल गई है.
9 deaths and 223 #COVID19 positive cases reported in last 24 hours in Pune district, taking the death toll to 206 & total positive cases to 4018. 62 patients cured/discharged today, total 2014 patients cured/discharged till date: Health Department,Zila Parishad,Pune #Maharashtra pic.twitter.com/uhR4mUcaop— ANI (@ANI) May 17, 2020
महाराष्ट्र: कोविड-19 से ठीक होने के बाद एक 1.5 महीने के बच्चे और उसके 4 साल के भाई को आज पिंपरी-चिंचवाड़ के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
Maharashtra: A 1.5-month-old baby boy and his 4-year-old brother discharged from hospital in Pimpri-Chinchwad today, after being cured of #COVID19. pic.twitter.com/dr7CQobKiW— ANI (@ANI) May 17, 2020
9 more persons have tested positive for #Coronavirus in Goa taking the total number of confirmed cases to 29 in the state including 22 active cases and 7 recovered/discharged: Goa Health Department pic.twitter.com/NNKSeKmlxA— ANI (@ANI) May 17, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को 208 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4464 तक पहुंच गई. अब तक 112 लोगों की जान चुकी है
कोरोना वायरस के चलते पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद राजस्थान ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है.
Government of Rajasthan extends #COVID19 lockdown in the state till 31st May 2020. pic.twitter.com/B90KCIph7m— ANI (@ANI) May 17, 2020
कोरोना वायरस के चले अहमदाबाद में आज 31 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस महामारी से संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ाकर 8,420 हो गई है.
Ahmedabad records 276 new COVID-19 cases with 31 deaths, taking case count to 8,420 and fatalities to 524: Health official— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2020
लॉकडाउन 4.0 के चलते घरेलू यात्री विमान सेवा और अंतरराष्ट्रीय कमर्शल उड़ानों पर रोक 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है.
Prohibition on domestic passenger flight operations & scheduled international commercial passenger services extended till 31st May 2020: Director General of Civil Aviation (DGCA) #LockDown4 pic.twitter.com/qIyU3Pvfyx— ANI (@ANI) May 17, 2020
कोरोना वायरस के हरियाणा में अब तक कुल 910 मामले, 14 लोगों की जान भी जा चुकी हैं
हरियाणा में अब तक कुल 910 #COVID19 मामले सामने आए हैं और 14 मौतें हुई हैं, 562 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं :हरियाणा स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/BqKNBwndLR— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
कोरोना वायरस को लेकर नेपाल में लॉकडाउन 2 जून तक के लिए बढ़ाया गया
Lockdown extended in Nepal till 2nd June: Dr. Yubraj Khatiwada, Spokesperson of Nepal Government #COVID19— ANI (@ANI) May 17, 2020
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों के साथ दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. आज फिर एक दुर्घटना में कई मजदूर घायल हो गए हैं. यह हादसा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ है, जहां एक बस पलट गई और उसमे सवार यात्री दुर्घटना का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा होने के कारण 15 मजदूर घायल हो गए.
वहीं केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है. जबकि ऐसे में राज्य सरकारें अपने-अपने बॉर्डर पर अस्थाई शेल्टर होम बनाकर मजदूरों को रोक रही हैं. लेकिन मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था एक चट्टान के समान चुनौती बनकर सामनें उभरी है. एमपी-यूपी बॉर्डर पर भूख से बेहाल मजदूरों ने प्रदर्शन किया. तो पुलिस ने भूखे और बेबस मजदूरों पर लाठीचार्ज किया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
खबर यह भी है कि देश के 30 जिलों में लॉकडाउन नियमों को और सख्त कर दिया गया है. ये वो इलाके हैं जहां इस महामारी ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. इनमे शामिल हैं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, औरंगाबाद, पुणे, पालघर, सोलापुर, नासिक और ठाणे में सख्त लॉकडाउन रहेगा. देश की राजधानी दिल्ली को भी इसी श्रेणी में रखा गया है, जिसके बाद ये तय है कि यहां पर छूट मिलने की संभावना कम है.