तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद के 4 जोन को छोड़कर राज्य में करोना वायरस के कोई एक्टिव केस नहीं है.
Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao has declared that except in four zones in Hyderabad, there are no #Coronavirus active cases in the State: Chief Minister's Office (file pic) pic.twitter.com/TwzocS3qJs— ANI (@ANI) May 15, 2020
कोरोना वायरस को लेकर मिजोरम में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
कोरोना वायरस के राजस्थान में शुक्रवार को 213 नए मामले पाए गए हैं इस तरफ राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 4747 हो गई है.
With 213 new positive cases of #COVID19 reported in Rajasthan today, the total number of positive cases and deaths rise to 4747 and 125 respectively. The number of recovered cases stand at 2729 while there are 1893 active cases in the state: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/Uf9WZA2cYM— ANI (@ANI) May 15, 2020
लॉकडाउन को लेकर दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को कई सुझाव भेजे हैं. प्रधानमंत्री के लिखे पत्र में अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कहा है.
There should not be any relaxation in containment zones but economic activities should be resumed in other parts. This may lead to increase in #COVID19 cases, we have all arrangements in place to deal with it: Delhi CM Arvind Kejriwal in his letter to PM Modi over the lockdown pic.twitter.com/mgVt6Fn7cR— ANI (@ANI) May 15, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 1576 नए मामले दर्ज किए हैं. वहीं 49 लोगों की जान भी गई है. वहीं एक्टिव मामले 21467 है तो अब तक 1068 लोगों की मौत हो चुकी है.
आत्मनिर्भर भारत पैकेज: पीएम मोदी ने की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ, कहा- उनके उपायों से किसानों की आय बढ़ेगी
मैं आज वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करता हूं।इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था, हमारे मेहनती किसानों, मछुआरों, पशुपालन और डेयरी क्षेत्रों में मदद मिलेगी।मैं कृषि में सुधार की पहल का विशेष रूप से स्वागत करता हूं,जिससे किसानों की आय बढ़ेगी:प्रधानमंत्री मोदी #AatmaNirbharDesh pic.twitter.com/lVQfGk8y3V— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2020
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 84 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2461 हो गए हैं.
84 new #COVID19 positive cases confirmed in West Bengal today. The total number of cases in the state is now at 2461, including 153 deaths. 72 deaths also occurred due to comorbidity: West Bengal Health Department pic.twitter.com/vSckhuriu4— ANI (@ANI) May 15, 2020
मुंबई में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मुंबई में धारावी में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इलाके में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1145 पहुंच गई है. अब तक धारावी में 55 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.
84 new #COVID19 positive cases reported in Mumbai's Dharavi taking the total number of cases in the area to 1145. No new death recorded today; death toll stands at 53 in Dharavi: Brihanmumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/dcNwJITRwe— ANI (@ANI) May 15, 2020
तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, मॉल और कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर, राज्य में कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सरकार द्वारा संचालित TASMAC (शराब) की दुकानों को फिर से खोलने का आदेश जारी किया है. तमिलनाडु सरकार ने आदेश जारी किया है कि TASMAC (शराब) की दुकानों पर बिक्री के लिए टोकन प्रणाली का पालन करना जरूरी होगा. प्रति दिन केवल 500 टोकन जारी किए जाएंगे. शराब खरीदने के लिए आने वाले सभी लोगों को फेस-मास्क पहनना जरूरी होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करना होगा.
Tamil Nadu Govt has ordered that for sales at TASMAC (liquor) shops, the token system needs to be followed; only 500 tokens will be issued per day. All those who come to buy liquor must wear face-mask and follow social distancing norms. https://t.co/YT2uBeUnI0— ANI (@ANI) May 15, 2020
कोरोना का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के चलते लॉकडाउन 4.0 की घोषणा पीएम मोदी ने पहले ही कर दी है. इसी बीच मिजोरम सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
Mizoram extends lockdown till May 31 to check spread of coronavirus: Official— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2020
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है जिसके साथ मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना से संक्रमितों का आकड़ा 78,003 तक पहुंच चूका है, जिसके साथ इस महामारी के कारण अब तक 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन अच्छी खबर यह भी है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की की संख्या में भी बढ़त हो रही है. आपको बता दें कि अबतक 26,235 लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं इस महामारी के कारण देश के कई हिस्सों से प्रवासी मजदूरों की घरवापसी का सिलसिला जारी है, लेकिन इसी बीच अलग अलग शहरों से मजदूरों और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की घटनाएं भी खूब सामने आ रही हैं. मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रोके जाने के बाद मजदूरों ने पूरा हाईवे ही जाम कर दिया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर 1200 ट्रेनें अन्य कामों से हटाकर सिर्फ प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रिजर्व कर दी गई हैं. जिससे रोज हम 300 ट्रेनें शुरू कर सकते हैं. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने और प्रवासी मजदूरों, गरीब, मध्यम परिवारों, किसानों और रेहड़ी-ठेले वालों के हाथ मजबूत करने और गुड्स/सर्विसेज़ की डिमांड को बूस्ट करने के लिए दूसरी खेप की घोषणाएं कीं.