राजस्थान : राजस्थान (Rajasthan) के 16 जिलों के मवेशी लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) से संक्रमित पाए गए. इस बीमारी से राज्य में अब तक 5,800 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है. पशुपालन विभाग के आंकड़े कहते हैं, अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा मवेशी संक्रमित हैं, जिनमें ज्यादातर गायें शामिल हैं. Lumpy Skin Disease: गुजरात में लंपी वायरस का कहर, अबतक 1240 मवेशियों की मौत, वैक्सीनेशन जारी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने पशुपालकों से भी अपील की कि यदि पशुओं में इस रोग के लक्षण दिखाई दें, तो वे अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क करें.
बता दें, लंपी स्किन डिजीज एक त्वचा संबंधित बीमारी है. यह तेजी से मवेशियों में फैल रही है. इसे 'गांठदार त्वचा रोग वायरस' (एलएसडीवी) कहते हैं. दुनिया में मंकीपॉक्स के बाद अब यह दुर्लभ संक्रमण वैज्ञानिकों की चिता का कारण बना हुआ है. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए पशुओं को टीका लगाया जा रहा है.
#Rajasthan: Cattles of 16 districts found infected with lumpy skin disease. More than 5,800 cattles died so far in the state due to this disease. Animal Husbandry Department data says, more than 1 lakh 20 thousand cattles mostly cows infected so far.
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 4, 2022
लंपी बीमारी की बात करें तो ये एक संक्रामक रोग है. लंपी की चपेट में आने वाले मवेशियों को बुखार आता है. मवेशी के पूरे शरीर में गांठ, नरम छाले पड़ जाते हैं. मुंह से लार निकलता है और आंख-नाक से भी स्राव होता है. दुग्ध उत्पादन में कमी आना, मवेशी का ठीक से भोजन नहीं कर पाना भी इस बीमारी के लक्षण हैं. इस बीमारी की चपेट में आने पर मवेशी के लंगड़ापन, निमोनिया, गर्भपात और बांझपन का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है.