Muzaffarnagar: खाने में प्याज लहसुन निकलने पर बवाल! कांवड़ियों ने ढाबे में की जमकर तोड़फोड़, मुजफ्फरनगर का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@Awadh_Post)

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही कांवड़ियों के द्वारा मारपीट की घटनाएं भी सामने आने लगी है. हरिद्वार के मंगलौर में अभी कुछ दिन पहले कार सवारों के साथ कांवड़ियों ने मारपीट की थी. अब मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में फालोदा कट बाईपास पर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ ढाबे में इन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है की एक ढाबे पर खाने में प्याज निकला, जिसके बाद ये कांवड़िए भड़क गए और इसके बाद इन्होने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की. ढाबे के मालिक ने पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस ने इन्हें शांत करवाकर रवाना कर दिया. जबकि तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए. ढाबे मालिक के मुताबिक ढाबा अभी बंद है, क्योंकि ढाबे में काफी तोड़फोड़ की गई है.

काफी नुकसान हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Awadh_Post नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: खाने में लहसुन प्याज का तड़का लगाने पर बवाल, कांवड़ियों ने ढाबे में की जमकर तोड़फोड़; यूपी के मुजफ्फरनजर से सामने आया वीडियो

कांवड़ियों ने ढाबे में की तोड़फोड़

पिछले साल भी मुजफ्फरनगर में ही ढाबे पर हुई थी तोड़फोड़

पिछले वर्ष दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर ताऊ होक्के वाले ढाबे पर इन कांवड़ियों को खाने में लहसुन और प्याज मिला था. जिसके बाद इनका गुस्सा भड़क गया था और इन्होने ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ की थी. इसके बाद भी इनके द्वारा मारपीट की कई घटनाएं सामने आई थी. इस बार भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई है.

हरिद्वार में भी की थी मारपीट

हरिद्वार के मंगलौर में कुछ दिन पहले एक कार इनको छू गई थी. जिसके बाद सड़क पर इन लोगों ने काफी उत्पात मचाया और कार सवारों के साथ जमकर मारपीट की थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. कई जगहों पर पिछले वर्ष इन्होने काफी हंगामा किया था.