बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) जय भानुशाली और करण कुंद्र पर बरसते दिखाई देंगे. दरअसल बिग बॉस में इस सप्ताह जय भानुशाली और करण कुंद्रा ने कुछ ऐसे काम किए हैं जिसके चलते इस हफ्ते सलमान का पारा इन दोनों पर चढ़ा है. दरअसल इस हफ्ते जय भानुशाली ने जिस तरह से बिग बॉस के पैसों को लेकर घरवालों पर हक जताया था. उससे सलमान खान बेहद खफा दिखाई दिए. जिसके बाद उन्होंने जय को जमकर फटकार लगाई है. बिग बॉस के नए प्रोमो में सलमान जय पर बरसते हुए कहते हैं कि आपके वसूल और आदर्श सब झूठे हैं. प्राइम मानी बिग बॉस की थी उसमें इतना इमेज बचाने वाले स्टैंड लेने की क्या जरूरत थी. आप पूरे गलत चले गए. ये आपको ले डूबेगा.
जबकि वहीं सलमान प्रोमो में आगे प्रतीक से कहते है कि करण ने आपको उठाकर पटका अगर ये जय ने किया होता तो आपका रिएक्शन क्या होता? जिसके बाद प्रतीक कहते है कि वो शो से बाहर ही चुके होते. मैं गुस्सा नहीं हर्ट था. जिसके बाद करण अपनी सफाई देते हुए इमोशनल हो जाते हैं. इतना ही नहीं अपनी इस हरकत के लिए वो प्रतीक से माफी भी मांगते हैं.
इसके बाद सलमान खान सभी को बताते हैं कि इस हफ्ते शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. जिसके बाद बाद घर में हिना खान और मनीष पॉल एंट्री करते दिखाई देते हैं. जहां वो घर वालों के लिए कई टास्क लेकर आए हैं.