Allu Arjun ने थिएटर हादसे में महिला की मौत पर जताया दुख, परिवार को दिए 25 लाख, बोले- 'हर जरूरत का रखेंगे ध्यान' (Watch Video)
Allu Arjun (Photo Credits: Instagram)

Woman dies in stampede Allu Arjun donates 25L: अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. मामले में अब अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं. अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से दिल टूट गया है. इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस दर्द में वो अकेले नहीं हैं. और मैं पर्सनली फैमिली से जाकर मिलूंगा.''

वीडियो में एक्टर ने बताया कि उन्होंने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह न केवल परिवार के मेडिकल खर्चों का जिम्मा उठाएंगे, बल्कि बच्चों की भविष्य की हर जरूरत पूरी करेंगे. अल्लू अर्जुन ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि जब भी वे सिनेमाघरों में जाएं, सावधानी और सुरक्षा का ध्यान रखें. उनका यह कदम प्रशंसकों के बीच सराहा जा रहा है.

थिएटर में भगदड़ के कारण हुई महिला की मौत पर दुखी हुए अल्लू अर्जुन:

इस घटना ने मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है. हालांकि, अल्लू अर्जुन का यह कदम उनके प्रति लोगों की श्रद्धा को और बढ़ा रहा है. वहीं बात करें पुष्पा 2 की तो यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है.