बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और उनके ब्रैंड 'बीइंग ह्यूमन' (Being Human) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. सलमान, उनकी बहन अलविरा अग्निहोत्री खान (Alvira Agnihotri Khan) और 'बीइंग ह्यूमन' ब्रैंड के खिलाफ चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि शोरूम खोलने के बाद उसे कंपनी की ओर से माल नहीं भेजा जा रहा है. ये माल दिल्ली से आना है लेकिन कंपनी इसके लिए उनके साथ सहकार्य नहीं कर रही है और साथ ही उनकी वेबसाइट भी बंद पड़ी है.
व्यापारी ने इस बात से परेशान होकर उनके खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में सलमान खान, अलवीरा खान और बीइंग ह्यूमन के सीईओ प्रसाद कपारे, संतोष श्रीवास्तव, संध्या, अनूप, संजय रंगा, मानव, आलोक के खिलाफ पुलिस ने सामान भी जारी कर दिया है.
अरुण गुप्ता नाम के व्यापारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सलमान खान के कहने पर उन्होंने मनीमाजरा के एनएसी एरिया इलाके में तकरीबन 3 करोड़ रूपए निवेश करके 'बेंग ह्यूमन ज्वेलरी' शोरूम खोला था. इसके लिए स्टाइल क्विंटेट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड से बाकायदा अग्रीमेंट भी कराया गया था. सलमान पर विश्वास करके उनकी कंपनी के नाम से उन्होंने शोरूम खोला लेकिन उन्हें माल की सप्लाई नहीं दी गई. जिस स्टोर से बीइंग ह्यूमन की ज्वेलरी उन्हें सप्लाई की जानी थी वो बंद पड़ी है जिसके चलते उसका काम भी ठप हो गया है.
View this post on Instagram
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से 10 दिनों के भीतर अपना जवाब पेश करने को कहा है. उस व्यापारी ने बताया कि सलमान ने अपने शो 'बिग बॉस' के सेट पर उन्हें भुलाया था जहां व्यापार को लेकर उन्होंने बातचीत की थी और सभी प्रकार के समर्थन का आश्वासन दिया था. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि वो चंडीगढ़ में भी नया शोरूम खुलवाने वाले हैं.
गुप्ता ने बताया कि सलमान ने कहा था कि शोरूम के उदघाटन पर वो आएंगे लेकिन बाद में अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते वो नहीं पहुंच पाए. इस मामले में अब आगे क्या नया मोड़ देखने को मिलेगा ये तो आनेवाले वक्त में ही पता चलेगा.