रणवीर सिंह- सारा अली खान ने Wrap की फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग, भावुक हुए रोहित शेट्टी
रणवीर सिंह, करण जौहर, रोहित शेट्टी और सारा अली खान (Photo Credits: Instagram)

निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग के आखिरी दिन रोहित और सारा अली खान काफी भावुक हो गए हैं और उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर बयां भी किया.

सारा ने लिखा, "अब काम खत्म होता है. रोहित शेट्टी सर, इस धैर्य, सलाह, दिशा, चिंता, करुणा और भी बहुत कुछ के लिए आपका धन्यवाद."

 

View this post on Instagram

 

6th June 2018, Exactly 5 Months ago today, the journey of Simmba began and as this adventourous journey ends for our Simmba a.k.a. Sangram Bhalerao, I am filled with mixed emotions. Simmba being our first film together, was full of fun, laughters and unending memories. It's truly been wonderful knowing him as a person and as an actor who is honest hardworking and so passionate about his craft. I can vouch today that no-one else could have been a better Simmba than Ranveer Singh making Simmba (as my team says) My best film so far. When we started the film he was a young talented star for me But today as he performs his last shot for the film I know I've earned a Kid brother for life who is now set to embark upon a new beautiful journey with someone equally as charming and wonderful as him. I am proud to showoff today that my Simmba is marrying my Meenamma!!! I Wish them all the luck for a blissfully beautiful future together. @ranveersingh @deepikapadukone #simmba

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

उन्होंने कहा, "रणवीर सिंह आप वास्तव में एक स्टार हैं. आपका जुनून स्पष्ट और आपकी सकारात्मकता अतुलनीय है. बेहद ध्यान देकर अविश्वसनीय समर्पण के साथ आपको काम करते देखकर मुझे एहसास हुआ कि आप दोनों जहां हैं, वहां कैसे और क्यों पहुंचे हैं."

रोहित शेट्टी ने भी एक बेहद भावुक पोस्ट में लिखा, "छह महीने पहले, छह जून, 2018 को मैंने सिम्बा का सफर शुरू किया था और आज जब ये खत्म हो रहा है तो मेरे अंदर बहुत तरह की भावनाएं उमड़ रही है. सिम्बा यानि कि संग्राम भालेराव, मेरी और रणवीर की साथ में पहली फिल्म है. और हमारा साथ में ये सफर बेहद मनोरंजक रहा है."

उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी हुई एक इतने शानदार इंसान और बेहतरीन अभिनेता से मिलकर जो अपने काम को लेकर इतना सच्चा और ईमानदार है. मैं और मेरी पूरी टीम शर्त लगा सकती है कि रणवीर सिंह से बेहतर सिंबा कोई नहीं बन सकता था. अब तक की मेरी बेस्ट फिल्म है."

दीपिका पादुकोण 'चेन्नई एक्सप्रेस' में रोहित शेट्टी के साथ काम कर चुकी हैं.