VIDEO: उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला! हाइवे पर हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो

Uttarakhand Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. शनिवार को केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे एक हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. राहत की बात ये है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी 5 यात्री और पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं.

क्या हुआ?

यह घटना बढ़ासु (सिरसी) इलाके में हुई, जब हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही कुछ तकनीकी दिक्कत आई, जिसके चलते पायलट को तुरंत हाइवे पर हेलिकॉप्टर उतारना पड़ा.

कितना नुकसान हुआ?

इस इमरजेंसी लैंडिंग में हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है. साथ ही, हाइवे पर खड़े एक वाहन को भी टक्कर से थोड़ी बहुत क्षति हुई है.

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

हादसे के तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि सभी यात्री केदारनाथ तीर्थयात्री थे.

जांच के आदेश

उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने इस घटना का संज्ञान लिया है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को इसकी जानकारी दे दी है. अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

चारधाम यात्रा में चौथा हादसा

यह चौंकाने वाली बात है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद यह चौथा हेलिकॉप्टर हादसा है. इससे पहले भी केदारनाथ हेलिपैड के पास एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है, जिसमें एम्स के दो डॉक्टर और पायलट बाल-बाल बचे थे. बार-बार हो रही इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने गहन जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.