
Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांटिक जोड़ी के रूप में लौट रहे हैं. दोनों की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri) की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस फिल्म को 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले कार्तिक के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी इमोशनल रोमांटिक फिल्म बना चुके हैं. इस बार की कहानी भी एक प्यारी सी लव स्टोरी पर आधारित होगी, जिसमें कार्तिक और अनन्या के बीच की केमिस्ट्री को फिर से नए अंदाज में पेश किया जाएगा.
'Tu Meri Main Tera' को करण जौहर, अपूर्व मेहता, आदर पूनावाला, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्रि किडिया और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की घोषणा के साथ एक रोमांटिक फोटो भी सामने आई है, जिसमें कार्तिक और अनन्या एक पासपोर्ट को थामे हुए एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं. यह पिक्चर फैंस के बीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक जोड़ी फिर आई साथ:
View this post on Instagram
इस फिल्म से कार्तिक और अनन्या की जोड़ी एक बार फिर रोमांस के फ्लेवर को बड़े पर्दे पर लाएगी. इससे पहले दोनों ‘पति पत्नी और वो’ में साथ नजर आ चुके हैं, और अब एक फ्रेश टच के साथ उनकी जोड़ी लौट रही है. अब देखना होगा कि ये फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर दर्शकों के दिलों पर कितना जादू चला पाती है.