Surat Heart Attack Video: खुशियां मातम में बदली! सूरत में कुर्सी पर बैठे हुए युवक को आया अचानक हार्ट अटैक, 5 दिन पहले हुई थी सगाई, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@kathiyawadiii)

सूरत, गुजरात: देश भर के शहरों से रोजाना हार्ट अटैक की घटनाएं सामने आ रही है. स्कूली बच्चों से लेकर युवकों को भी हार्ट अटैक से अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ऐसी ही एक घटना गुजरात के सूरत शहर से सामने आई है. जहांपर एक व्यापारी को दूकान में बैठे बैठे हार्ट अटैक आ गया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. 27 वर्षीय कपड़ा व्यापारी ऋषभ गांधी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. खास बात यह है कि महज पांच दिन पहले ही ऋषभ की सगाई हुई थी और परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था.ऋषभ गांधी अपनी टेक्सटाइल दुकान में अन्य स्टाफ के साथ बैठा था. बातचीत के दौरान वह कुर्सी पर बैठे-बैठे पानी की बोतल उठाता है, लेकिन जैसे ही वह उसका ढक्कन खोलने की कोशिश करता है, वह एकदम से अचेत होकर गिर पड़ता है.

यह दृश्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसने सबको झकझोर दिया. इस दौरान सभी आसपास बैठे लोग उन्हें उठाने की कोशिश करते है. लेकिन सब बेअसर होता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर@kathiyawadiii नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: सूरत की जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए गिरा बिजनेसमैन, कुछ ही पलों में हुई मौत, CPR भी नहीं बचा पाई जिंदगी

दुकान में बैठे बैठे आया युवा व्यापारी को हार्ट अटैक

स्टाफ ने की जान बचाने की कोशिश

घटना के समय दुकान में चार अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने तुरंत CPR देने की कोशिश की और इमरजेंसी गाड़ी भी मंगवाई गई, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी.डॉक्टरों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया.

परिवार में मातम का माहौल

ऋषभ की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कुछ दिन पहले तक जहां घर में सगाई की खुशी और शादी की तैयारियां चल रही थीं, अब वहां मातम छा गया है.परिचितों और रिश्तेदारों को इस घटना पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है.

युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक पर उठे सवाल

यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि चिंताजनक भी है.गुजरात में पिछले कुछ महीनों में जिम, गरबा और सामान्य दिनचर्या के दौरान युवाओं को अचानक हार्ट अटैक आने की घटनाएं बढ़ी हैं. ऋषभ गांधी की मौत ने इस खतरे को फिर उजागर कर दिया है कि युवा भी अब इससे अछूते नहीं हैं.