Dhadak 2 First Poster: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का फर्स्ट लुक जारी, प्यार और जाति संघर्ष की कहानी पर टिकी है ये फिल्म (View Poster)
Dharma (Photo Credits: Instagram)

Dhadak 2 First Poster: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘धड़क 2’ का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस इमोशनल-रोमांटिक ड्रामा फिल्म का पहला पोस्टर 26 मई को रिलीज किया गया, जिसमें दोनों लीड स्टार्स एक भावुक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में तृप्ति डिमरी सिद्धांत चतुर्वेदी से लिपटी हुई हैं और उनके आंखों में एक जज़्बात भरी चिंता दिखती है. वहीं सिद्धांत के चेहरे पर कुछ भी खो देने के डर और अपने प्यार को बचाने की कोशिश साफ झलक रही है. साथ में लिखा गया डायलॉग है – "मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो… तो लड़ना."

फिल्म ‘धड़क 2’ एक स्टैंडअलोन सीक्वल है, जो 2018 में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ से प्रेरित है. हालांकि इस बार कहानी पूरी तरह अलग होगी और इसमें जातिवाद, सामाजिक भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दों को प्रेम कहानी की पृष्ठभूमि में पिरोया गया है. इस फिल्म को शाज़िया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. पहले यह फिल्म नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन में देरी के चलते अब इसे 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा.

‘धड़क 2’ का पोस्टर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट, 16 बदलावों के बाद पास हुई फिल्म

हिंदू अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धड़क 2’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है, लेकिन इसके लिए फिल्म में 16 बड़े बदलाव किए गए हैं. इनमें से एक डायलॉग “3000 साल का बैकलॉग 70 साल में खत्म नहीं होगा” को संशोधित कर “सदियों से चली आ रही भेदभाव की व्यवस्था 70 साल में खत्म नहीं होगी” कहा गया है, ताकि किसी राजनीतिक संदर्भ से बचा जा सके.

इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ जातिसूचक शब्दों जैसे “चमार” और “भंगी” को म्यूट कर “जंगली” जैसे सामान्य शब्दों से रिप्लेस करने की सलाह दी गई है. धार्मिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील डायलॉग्स को भी नरम किया गया है. करण जौहर, अपूर्वा मेहता, अदार पूनावाला जैसे प्रोड्यूसर्स की इस फिल्म को दर्शक लंबे समय से लेकर उत्साहित हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री, गंभीर मुद्दों को उठाती कहानी और इंटेंस रोमांस ‘धड़क 2’ को साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना सकते हैं. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा.