Hostel Daze S4 Trailer: कॉमेडी ड्रामा 'हॉस्टल डेज' सीजन 4 का ट्रेलर Prime Video ने किया लॉन्च, जिसमें कॉलेज के छह दोस्तों की हॉस्टल लाइफ के आखिरी चैप्टर से उठेगा पर्दा (Watch Video)
Prime Video (Photo Credits: Youtube)

Hostel Daze S4 Trailer: प्राइम वीडियो ने आज युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा में से एक, TVF के हॉस्टल डेज के आखिरी चैप्टर का ट्रेलर लॉन्च किया. सीरीज के अंतिम सीजन में दोस्तों की यह टोली उम्र के अगले पड़ाव की ओर आगे बढ़ने से पहले, अपने हॉस्टल लाइफ को अलविदा कहने के लिए आखिरी बार वापस आएगी.

TVF द्वारा क्रिएट की गई इस 6 एपिसोड की सीरीज के निर्देशन की कमान अभिनव आनंद ने संभाली है, जिसमें अहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार ने मुख्य किरदार निभाए हैं, जबकि इसमें फैसल मलिक, गोपाल दत्त, अभिलाष थपलियाल, जैमिनी पाठक और देवेन भोजानी ने नैरेटर के रूप में अपना योगदान दिया है.27 सितंबर को प्राइम वीडियो पर इस सीजन का प्रीमियर होगा. हॉस्टल डेज सीजन 4 प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज है.

देखें ट्रेलर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

हॉस्टल डेज सीजन 4 के ट्रेलर में हमेशा साथ रहने वाले छह दोस्तों की जिंदगी की एक झलक दिखाई गई है, और वे सभी कॉलेज के फाइनल ईयर में हैं. एक तरफ कुछ लोग पूरी लगन के साथ अपने भविष्य के करियर की तैयारी में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग अपने पक्के दोस्तों की टोली के साथ वर्तमान समय का आनंद ले रहे हैं. उलझन भरे रिश्तों को सुलझाने, दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले जॉब इंटरव्यू का सामना करने, और प्यारी दोस्ती का जश्न मनाने जैसे ढेर सारे अनुभवों के उतार-चढ़ाव के बीच-इस सीज़न में भरपूर हंसी, बेहद मनोरंजक ड्रामा और दिल छू लेने वाली दोस्ती दिखाई गई है, जो वाकई इस प्यारे से सफ़र का शानदार समापन है.