शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ा विमान हादसा हुआ. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (PIA) की फ्लाइट कराची (Karachi) में क्रैश हो गई थी. इस हादसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान (Ayeza Khan) और उनके पति की मौत के भी मारे जाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिसके बाद एक्ट्रेस आयजा खान ने खुद ही इंस्टाग्राम पर इन खबरों की हवा निकाल दी.
आयजा खान ने अपने और पति दानिश तैमूर के मारे जाने की खबर को अफवाह बताया. एक्ट्रेस ने लिखा कि कृपया सेंसिबल बने. फेक न्यूज़ फैलाना बंद करें. अल्लाह हिदायत दें ऐसे लोगों को जो बिना कंफर्मेशन कुछ भी स्टेट्स लिख देते हैं. अल्लाह हम सबको अपने हिफ्जो अमान में रखे और जो लोग इस हादसे में शहीद हुए हैं उनके घरवालों को सब्र दे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. यह भी पढ़े: Yasir Shah Death Rumours: कराची प्लेन क्रैश में पाकिस्तानी खिलाड़ी यासिर शाह के मौत की झूठी खबर हुई वायरल
Ayeza Khan posted this on her instagram account. PLS STOP SPREADING MISINFORMATION IN AN ALREADY TERRIBLE SITUATION. CAN YALL PLS STOP BEING SO INSENSITIVE AND RECKLESS FOR ONCE???? pic.twitter.com/4uVGFa6qLJ
— reem (@Choisaaab) May 22, 2020
आपको बता दे कि इससे पहले पाकिस्तानी स्टार स्पिन गेंदबाज यासिर शाह (Yasir Shah) को लेकर भी अफवाहें उड़ी की वह भी इस विमान में सवार थे और प्लेन के क्रैश करने से उनकी भी मृत्यु हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो हुई यह खबर पूरी तरह से झूठी थी.
आपको बता दे कि इस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट ने लाहौर से कराची के जिन्नाह एअरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले 99 पैसेंजर्स वाली फ्लाइट रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई.