
Sardaar Ji 3 Ban in India: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रविवार को रिलीज़ किया गया जिसमें पहली बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को पंजाबी फिल्म में देखा गया. लेकिन ट्रेलर रिलीज़ के कुछ घंटों के भीतर ही सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगे कि क्या ये फिल्म भारत में रिलीज़ होगी भी या नहीं. अब इस पर फिल्म के सह-निर्माताओं ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. 'सरदार जी 3' के सह-निर्माता Gunbir Singh Sidhu ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, "हालांकि हमारी फिल्म भारत-पाक तनाव से काफी पहले शूट की गई थी, लेकिन मौजूदा हालात और भारतीयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने फैसला किया है कि फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया जाएगा."
उन्होंने आगे कहा, "हम भारत में रिलीज़ के लिए सही समय का इंतजार करेंगे. हम नहीं चाहते कि हमारी फिल्म से किसी की भावनाएं आहत हों या किसी विवाद को बढ़ावा मिले." फिल्म में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं. यह 'सरदार जी' फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है, जिसने पहले ही पंजाबी सिनेमा में जबरदस्त सफलता हासिल की है.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' भारत में नहीं होगी रिलीज
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज़ किया गया, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नज़र आईं. वहीं ट्रेलर रिलीज़ होते हैं फैंस के बीच ये सवाल तेजी से उठने लगा कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज़ होगी या नहीं.
हालांकि फिल्म को भारत में रिलीज़ न करने का… pic.twitter.com/fPbdKFifc5
— AajTak (@aajtak) June 23, 2025
इस घोषणा के बाद जहां कुछ लोग मेकर्स के फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई दर्शक निराश भी हैं जो भारत में इस फिल्म को देखने की उम्मीद कर रहे थे. अब देखना होगा कि जब हालात अनुकूल होंगे तब 'सरदार जी 3' भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देती है या नहीं. फिलहाल, फिल्म ओवरसीज मार्केट में रिलीज़ के लिए तैयार है.