Yasir Shah Death Rumours: कराची प्लेन क्रैश में पाकिस्तानी खिलाड़ी यासिर शाह के मौत की झूठी खबर हुई वायरल
यासिर शाह: (Photo Credit: Getty Image)

Yasir Shah Death Hoax: पाकिस्तान (Pakistan) में लाहौर से कराची जा रही आज पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) की विमान तकनीकी खराबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गई. इस घटना में 60 लोगों के मारे जानें की पुष्टि हुई है. वहीं इस घटना के पश्चात् सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी स्टार स्पिन गेंदबाज यासिर शाह (Yasir Shah) को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं की वह भी इस विमान में सवार थे और प्लेन के क्रैश करने से उनकी भी मृत्यु हो गई. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से झूठ है. इस खबर की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी नहीं की है.

बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में तकनीकी खराबी के वजह से गिर गया था. विमान गिरने से कई मकानों में आग भी लग गई. ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ था. विमान में 98 लोग सवार थे. इसमें 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर शामिल थे.

Shah's Name Not Mention in Official List!!

यह भी पढ़ें- वनडे में अच्छे प्रदर्शन के लिये अश्विन, यासिर या लियोन में विविधता नहीं : मुश्ताक

इस घटना के पश्चात् पीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि, 'दुर्घटनाग्रस्त हुई विमान 10 साल पुरानी थी. इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आ गई थी. पायलट का नाम सज्जाद गुल है. एक को पायलट था. तीन एयर होस्टेस थीं. गौरतलब हो कि पाकिस्तान में सात दिसंबर 2016 के बाद यह पहला बड़ा विमान हादसा है.

वहीं बात करें यासिर शाह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 39 टेस्ट मैच खेलते हुए 73 इनिंग्स में 213 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 12 बार चार विकेट और 16 बार पांच विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन खर्च कर आठ विकेट है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 25 वनडे मैच खेलते हुए 24 इनिंग्स में 24 सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए दो T20 मैच खेले हैं लेकिन उनको इस प्रारूप में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.