#MeToo: डेजी शाह से मुंबई पुलिस ने 3 घंटे तक की पूछताछ, क्या अब बढ़ जाएंगी नाना पाटेकर की मुश्किलें?
तनुश्री दत्ता, डेजी शाह और नाना पाटेकर (Photo Credits: Facebook)

नाना पाटेकर (Nana Patekar) और तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) के बीच चल रहे विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. बीते दिनों, गुरुवार को इस केस में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने डेजी शाह से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि डेजी अपनी टीम के साथ ओशिवारा पुलिस स्टेशन (Oshiwara Police Station) पहुंची और पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया. जानकारी है कि मुंबई पुलिस ने तनुश्री और नाना के इस केस को लेकर डेजी से 3 घंटे तक पूछताछ की.

मुंबई पुलिस ने डेजी शाह को भेजा था समन

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने डेजी शाह के खिलाफ समन (Summon) जारी किया था और उन्हें जल्द से जल्द पेश होने को कहा था. इसके बाद डेजी गुरुवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस के साथ पूर्ण रूप से सहकार्य करती नजर आईं.

ये भी पढ़ें: #MeToo: तनुश्री दत्ता विवाद में आया नया मोड़, डेजी शाह को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

क्या है इस केस से डेजी शाह का कनेक्शन?

दरअसल, तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 2008 में 'फिल्म हॉर्न ओके प्लीज' (Horn Ok Please) के सेट पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसी के साथ उन्होंने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नाना पाटेकर का साथ दिया था. उस दौरान डेजी शाह गणेश आचार्य की असिस्टेंट हुआ करती थी. ऐसे में इस केस को लेकर डेजी शाह को चश्मदीद मना जा रहा है.

अब इस मामले में आगे क्या होता है, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.